चीन में बड़ा ‘खेला’, विदेश मंत्री की रेस में चल रहे लियू जियानचाओ हिरासत में

चीन से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। वहां के टॉप डिप्लोमैट लियू जियानचाओ को अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है। लियू के विदेश मंत्री बनने की अटकलें चल रहीं थीं। 61 साल के लियू कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के प्रमुख हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, लियू जुलाई के अंत में विदेशी कार्यक्रमों के बाद बीजिंग लौटे थे, तभी उन्हें हिरासत में लिया गया। हालांकि अभी तक चीनी सरकार ने लियू की हिरासत में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

इसलिए विदेश मंत्री बनने की संभावना

राजनयिक लियू जियानचाओ ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग में काम किया और पार्टी के आंतरिक निगरानी निकाय के तहत इंटरनेशनल सहयोग प्रयासों का नेतृत्व किया।

—विज्ञापन—

लियू ने 20 से अधिक देशों के अधिकारियों से मुलाकात की है और 160 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है। इस रिकॉर्ड ने उनके विदेश मंत्री बनने की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। साल 2024 की शुरुआत में वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठकों में लियू शामिल हुए थे। वहां उनकी बैलेंस शैली की खूब तारीफ की गई थी।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा के क्या हैं मायने? SCO समिट में भी लेंगे हिस्सा

—विज्ञापन—

1995 से है विदेश मंत्रायल में

लियू जियानचाओ ने विदेश मंत्रालय में अनुवाद के रुप में अपना करियर शुरू किया था। बाद में 1995-98 तक लियू यूके मिशन में प्रथम सचिव के पद पर रहे। सूचना विभाग में परामर्शदाता (1998-2000), और उसी विभाग के उप महानिदेशक (2001-2006) जैसे प्रमुख पदों पर कार्य किया।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने की चीन की तारीफ, राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बताया करीबी दोस्त, भारत को दी धमकी

चीनी हितों के लिए जाने जाते हैं

लियू बतौर राजनायिक इंडोनेशिया और फिलीपींस में रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ब्रिटेन में चीन मिशन में काम किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के तौर पर लियू अपनी बेबाक जवाब देते हैं। चीनी हितों के लिए कट्टर माने जाते हैं।

Read More at hindi.news24online.com