लाजिस्टिक्स कंपनी पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, शेयर में दिख रहा 27% चढ़ने का दम – vrl logistics ltd share may rise upto 27 percent motilal oswal recommended buy rating bonus share record date is on august 14 check target price

लाजिस्टिक्स कंपनी VRL Logistics Ltd के शेयर में आगे 27 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। ऐसी उम्मीद मोतीलाल ओसवाल के टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग दोहराई है और टारगेट प्राइस रिवाइज करके 710 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में VRL Logistics का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़कर 744.33 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 727.20 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 50 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो जून 2024 तिमाही के मुनाफे 13.44 करोड़ रुपये से 272 प्रतिशत ज्यादा है।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू, अनुमान के मुताबिक रहा। वॉल्यूम सालाना आधार पर 13 प्रतिशत गिरकर 9.3 लाख टन रह गया। वॉल्यूम में गिरावट मुख्य रूप से कॉन्ट्रैक्ट ​रीस्ट्रक्चरिंग और लो मार्जिन वाले कस्टमर्स के साथ छोड़कर जाने के कारण रही।

कंपनी का EBITDA एक साल पहले से 74% बढ़कर 1.5 अरब रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 20.4% रहा। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि FY25-27 के दौरान VRL Logistics का रेवेन्यू 6% CAGR, EBITDA 10% CAGR और शुद्ध मुनाफा 19% CAGR से बढ़ेगा।

VRL Logistics का शेयर शुक्रवार, 8 अगस्त को BSE पर 557.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 4800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

3 महीनों में शेयर 17 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 2 सप्ताह में 10 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़का है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 650.95 रुपये है, जो 18 जुलाई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 432.45 रुपये 28 जनवरी 2025 को देखा गया।

VRL Logistics बोनस शेयर बांटने वाली है। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त 2025 है।

रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 जुलाई 2025 थी। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

Read More at hindi.moneycontrol.com