NSE से जून में जुड़े 12.7 लाख नए निवेशक, किस राज्य से रही सबसे ज्यादा संख्या – nse adds 12 7 lakh new investors in june 15 per cent increase compared to may highest monthly addition in the past five months

भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने जून 2025 में 12.7 लाख नए निवेशक जोड़े। यह मई से 15 प्रतिशत ज्यादा है। इतना ही नहीं यह आंकड़ा पिछले 5 महीनों के दौरान किसी एक महीने में जुड़े निवेशकों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पता चलता है कि निवेशकों के विश्वास में सुधार हो रहा है। एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि NSE की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जून के आखिर तक NSE पर कुल यूनीक इनवेस्टर्स की संख्या बढ़कर 11.6 करोड़ से ज्यादा हो गई।

हालांकि, इस साल मई और जून में इनवेस्टर बेस में बढ़ोतरी के बावजूद हाल के महीनों में निवेशकों की संख्या में ओवरऑल ग्रोथ धीमी रही है। कैलेंडर ईयर 2025 की पहली छमाही यानि कि जनवरी से जून के बीच निवेशकों का एवरेज मंथली एडिशन 12 लाख रहा। कैलेंडर ईयर 2024 की पहली छमाही के मुकाबले यह कम है क्योंकि उस वक्त एवरेज मंथली एडिशन 19.2 लाख था।

NSE की रिपोर्ट के अनुसार, नए निवेशकों के रजिस्ट्रेशन में मंदी मुख्य रूप से वैश्विक अनिश्चितताओं, जैसे कि रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर; पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और अन्य भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण रही। इन सब घटनाक्रमों का निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ा।

UP से जुड़े सबसे ज्यादा नए निवेशक

जून 2025 में NSE पर सबसे ज्यादा नए निवेशक उत्तर प्रदेश से जुड़े। इस राज्य की कुल नए रजिस्ट्रेशंस में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। उत्तर प्रदेश से जून महीने में 1.8 लाख नए निवेशक जुड़े। यह मई की तुलना में 13.1 प्रतिशत ज्यादा है। नए रजिस्ट्रेशंस में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7-7 प्रतिशत और कर्नाटक की 6 प्रतिशत रही। इन 5 राज्यों ने मिलकर नए इनवेस्टर्स के रजिस्ट्रेशंस में 46 प्रतिशत का योगदान दिया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com