इंदौर: रक्षाबंधन पर घर लौट रही लड़की चलती ट्रेन से हुई गायब, बैग और राखी मिली, सिविल जज की कर रही थी तैयारी

इंदौर से कटनी जा रही महिला यात्री अर्चना तिवारी गुरुवार (7 अगस्त) रात नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई. ट्रेन के कटनी पहुंचने पर उनकी बर्थ पर बैग और राखी रखी मिली, लेकिन वे खुद गायब थीं. अर्चना इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थीं और रक्षाबंधन के मौके पर घर लौट रही थीं. यह मामला रेलवे पुलिस की जांच में है और उनकी तलाश जारी है.

कैसे और कब हुआ हादसा?

हुआ ये कि अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच में बर्थ नंबर 3 पर सफर कर रही थीं. कटनी पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि उनकी बर्थ खाली थी, लेकिन उनका सामान और राखी वहीं मौजूद थी. परिजनों ने तुरंत जीआरपी कटनी को सूचना दी और रेल मदद पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई.

जीआरपी प्रभारी अनिल मरावी ने बताया कि अर्चना की अंतिम बातचीत उनकी मां से गुरुवार (7 अगस्त) रात 10:16 बजे हुई थी. इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया. मोबाइल की आखिरी लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के पास दर्ज हुई.

इंदौर में रहकर सिविल जज की कर रही थी तैयारी

मूल रूप से कटनी के मंगल नगर क्षेत्र की निवासी अर्चना लंबे समय से इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थीं. रक्षाबंधन के दिन उन्हें लेने पूरा परिवार कटनी स्टेशन पहुंचा था. परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बिल्कुल ठीक थीं और घर आने को लेकर उत्साहित भी थीं. ट्रेन से उतरने के बजाय इस तरह से लापता होना परिवार और पुलिस के लिए रहस्य बना हुआ है.

जांच व आगे की कार्रवाई

रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रेन के बी-3 कोच में मौजूद यात्रियों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सभी संभावित कोणों पर जांच हो रही है- चाहे वह किसी जान-पहचान वाले के साथ उतरना हो, अचानक कोई आपात स्थिति आना हो, या किसी अपराध की आशंका.

जीआरपी ने यात्रियों और नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्होंने अर्चना को देखा हो या कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

Read More at www.abplive.com