फिल्मों के रिलीज होने के बाद जैसे-जैसे वक्त गुजरता जाता है, फिल्म का कलेक्शन कम होने लगता है. लेकिन ‘महावतार नरसिम्हा’ के साथ उल्टा हो रहा है. फिल्म शुरू में तो बॉक्स ऑफिस पर स्लो थी, लेकिन वक्त के साथ-साथ फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. रक्षाबंधन की छुट्टी पर तो ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की.
- ‘महावतार नरसिम्हा’ एनिमेटेड फिल्म है तो होम्बले फिल्म्स की महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली किश्त है.
- फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन इसने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
- सैकनिल्क की मानें तो रिलीज के पहले हफ्ते ‘महावतार नरसिम्हा’ ने टोटल 44.75 करोड़ रुपए कमाए थे.
- दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 73.4 करोड़ रुपए बटोरे.
150 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब ‘महावतार नरसिम्हा’
- ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 15वें दिन भी 7.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, वहीं 16वें दिन फिल्म ने रिकॉर्ड बना डाला.
- फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का खूब फायदा मिला और इसने 19.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया.
- अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘महावतार नरसिम्हा’ 150 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब आ गई है.
- फिल्म के 16 दिनों का कुल कलेक्शन अब 145.15 करोड़ रुपए हो गया है.
सलमान खान-अजय देवगन की सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा
‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपने 16 दिन की कमाई के साथ कई सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एनिमेटेड फिल्म ने आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल’ (141.3 करोड़), अजय देवगन की ‘सिंघम रिटर्न्स’ (140.06 करोड़) और सलमान खान की ‘दबंग’ (140.22 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. इसी के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में 76वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
पांच भाषाओं में रिलीज हुई ‘महावतार नरसिम्हा’
‘महावतार नरसिम्हा’ का बजट महज 15 करोड़ रुपए है. महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस एनिमेटेड फिल्म को अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म पांच भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में बड़े पर्दे पर रिलीज की गई है.
Read More at www.abplive.com