किश्तवाड़ में छुपे हैं कई आतंकवादी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन, मुठभेड़ जारी

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर में पिछले 10 दिनों से ऑपरेशन अखल जारी है। इसके अलावा, LOC पर भी कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने को मिलीं, जिसके बाद सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू किया। अब किश्तवाड़ के दुल क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली है। इसके बाद सेना ने तुरंत एक्शन लिया। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है।

जवानों को मिली खुफिया जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अभियान पर सेना का बयान सामने आया है। जिसमें बताया गया कि भारतीय सेना के जवानों को एक खुफिया जानकारी मिली थी। 10 अगस्त 2025 की सुबह किश्तवाड़ के दुल एरिया में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया। इसके बाद से ही अभियान जारी है। इसकी जानकारी भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर के एक्स हैंडल पर दी गई है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: Operation Akhal: रक्षाबंधन पर दो जवान शहीद, 10 सैनिक घायल, एक आतंकी का शव भी बरामद

ऑपरेशन अखल में दो जवान शहीद

पिछले कई दिनों से कुलगाम के अखल इलाके में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ चल रही है। इसमें अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं, इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के 2 जवान भी शहीद हुए हैं। शहीद होने वाले जवान प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह थे। इसके अलावा, करीब 10 जवानों के घायल होने की भी खबर सामने आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी घने जंगल की गुफाओं में छिपे हुए हैं, जहां से रुक-रुककर गोलीबारी कर रहे हैं।

बता दें कि देश 4 दिन बाद आजादी का जश्न मनाएगा। इससे पहले देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में भी कई जगह पर छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Operation Akhal: 15 अगस्त से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

Read More at hindi.news24online.com