‘मुझे भारत छोड़ने पर मजबूर कर रहे..’, गुरुग्राम में कोरियाई महिला ने मदद की गुहार, जानें क्या है पूरा विवाद

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित ग्लोबल फोयर मॉल में 14 साल से रेस्तरां चला रही दक्षिण कोरियाई महिला ह्यांग ली ने मॉल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि किराया और मेंटेनेंस शुल्क देने के बावजूद, मॉल प्रबंधन बार-बार उनके रेस्तरां ‘MISO’ की बिजली और पानी की सप्लाई काट देता है. 

ह्यांग ली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती बताई, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया.

क्या रही विवाद की जड़?

ह्यांग ली ने गुरुवार को सुशांत लोक थाने में शिकायत दर्ज कराई और दक्षिण कोरियाई दूतावास को भी पत्र लिखा. पीटीआई के उन्होंने आरोप लगाया कि मॉल प्रबंधन 3 साल से उन्हें परेशान कर रहा है और रेस्तरां खाली करवाने के लिए अवैध तरीके से सुविधाएं रोक रहा है.

ह्यांग ली ने सोशल मीडिया पर जारी किए अपने वीडियो में कहा, “मैं 14 सालों से सभी भारतीय कानूनों और लाइसेंसों का पालन करते हुए कानूनी तौर पर अपना रेस्टोरेंट चला रही हूं. पिछले तीन सालों से, मॉल प्रबंधन और बिल्डर अवैध रूप से आवश्यक सेवाएं बंद करके मुझे परेशान कर रहे हैं. अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो मुझे एक कड़वे अनुभव के साथ अपने देश लौटने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.”

पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस के अनुसार, यह मामला मुख्य रूप से सिविल विवाद का है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की कोशिश की जा रही है. शुक्रवार को दोनों पक्षों की मुलाकात पुलिस स्टेशन में हुई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि ह्यांग ली 14 सालों से मॉल में रेस्तरां चला रही हैं. मॉल प्रबंधन ने उन पर पानी के रिसाव से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए 9 लाख रुपये का नोटिस जारी किया था. ली ने यह राशि नहीं दी, जिसके चलते बिजली-पानी विवाद पैदा हुआ.

आगे की सुनवाई

पिछली बैठक में बिजली और पानी की समस्या का हल कर लिया गया है. 9 लाख रुपये के विवाद पर सोमवार (11 अगस्त) को दोनों पक्षों की कानूनी टीमों की मौजूदगी में बैठक होगी. पुलिस का कहना है कि बातचीत के जरिए मामले का निपटारा कराने का प्रयास किया जाएगा.

Read More at www.abplive.com