Dividend Stock: चाय कंपनी दे रही है हर शेयर पर ₹30 का डिविडेंड, 11 अगस्त रिकॉर्ड डेट – neelamalai agro industries is giving rs 30 per share dividend record date is on august 11 should you buy

टी कंपनी नीलामलाई एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

डिविडेंड की घोषणा मई महीने में हुई थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Neelamalai Agro Industries साल 1946 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह चाय की खेती, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स और एक्सपोर्ट के बिजनेस में है। कंपनी की प्रमुख टी एस्टेट कटारी और सटन एस्टेट हैं। ये तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में हैं।

शेयर शुक्रवार, 8 अगस्त को BSE पर 4.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 3669.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 228 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जून 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 72.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

नीलामलाई एग्रो इंडस्ट्रीज का शेयर एक साल में 25 प्रतिशत टूटा है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5390 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 3116 रुपये है।

कंपनी जून 2025 तिमाही के नतीजे 14 अगस्त को जारी करने वाली है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4.56 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 23.24 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Read More at hindi.moneycontrol.com