Delhi: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियारों का जखीरे के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट जिला में 15 अगस्त से पहले हथियारों का एक बड़ा जखीरा पुलिस ने बरामद किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

दिल्ली पुलिस ने यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले को कुख्यात तस्कर अमित कुमार को भारी मात्रा में हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस को उसके पास से 10 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस ,7 अतिरिक्त मैगजीन बरामद हुई है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले दो सालों में दिल्ली एनसीआर ने 150 से अधिक पिस्टल की सप्लाई कर चुका है.दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी हथियार मध्य प्रदेश के धार जिले से मंगवाता था. जिसे वह 12 से 15 हजार में खरीदकर दिल्ली एनसीआर के अपराधियों को 30 से 40 हजार में बेचता था.

जसोला में पुलिस द्वारा बिछाया गया जाल

दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि आरोपी हथियारों की खेप लेकर कोस मीनार गोल चक्कर जसोला पहुंचेगा. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकडने के लिए जाल बिछाया. रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर आरोपी बैग के साथ मौके पर आया जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी खुद गैंग बनाकर करता था सप्लाई

दिल्ली पुलिस के मुताबिक अमित ग्रेजुएशन तक पढ़ा है और यूपी के भदोही जिले में एक निजी बैंक में रिकवरी एजेंट के रूप में काम कर चुका है. पुलिस के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे जल्दी पैसा कमाने के लिए हथियारों की तस्करी में जुड़ने के लिए कहा. पहले वह मिडिएटर के तौर पर काम करता था. लेकिन बाद में उसने खुद का नेटवर्क बनाकर स्वतंत्र रूप से हथियार सप्लाई करना शुरू कर दिया.

दिल्ली पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सरिता विहार में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वही पुलिस इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

Read More at www.abplive.com