कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) तैयार करने और एक्टिव करने के लिए UMANG ऐप को अनिवार्य कर दिया है, यह नया नियम 1 अगस्त, 2025 से लागू हुआ है। नया सिस्टम इस प्रक्रिया को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) का उपयोग करता है। आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार, अब सभी नए UAN आवंटन सिर्फ UMANG ऐप के जरिए ही किए जाएंगे, जिसमें FAT का उपयोग होगा। दिक्कतों को दूर करने और EPFO के नए और मौजूदा मेंबर्स के लिए बेहतर ऑनबोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कोई भी कर्मचारी जो नया यूएएन जनरेट करना चाहता है या मौजूदा यूएएन को एक्टिवेट करना करना चाहता है तो उसे UMANG ऐप का उपयोग करना होगा। इसके अलावा बायोमेट्रिक फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए EPFO रिकॉर्ड अपडेट करने के लिए भी इसी ऐप का उपयोग होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधार फेस आरडी ऐप भी इंस्टॉल करना होगा। हालांकि, नेपाल, भूटान और इंटरनेशनल कर्मचारियों को इससे छूट दी गई है। उनके UAN अभी भी उनके नियोक्ता के जरिए जनरेट किए जा सकते हैं।
UMANG ऐप के जरिए नया UAN कैसे करें जनरेट:
- सबसे पहले आपको अपने फोन में UMANG ऐप खोलना है और UAN एलॉटमेंट और एक्टिवेशन का चयन करना है।
- अपना आधार नंबर और लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- सहमति देने के बाद सेंड ओटीपी पर टैप करना है।
- ओटीपी वेरिफाई करने के बाद फेस स्कैन ऑथेंटिकेशन के साथ आगे बढ़ना है।
- अगर कोई मौजूदा UAN नहीं मिलता है, तो सिस्टम अपने आप एक UAN जनरेट करेगा।
- उसके बाद एसएमएस के जरिए आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज देगा।
अपने UAN को कैसे करें एक्टिव:
- सबसे पहले अपने फोन में UMANG ऐप खोलें और UAN एक्टिवेशन का चयन करें।
- अपना UAN दर्ज करने के बाद आधार नंबर और मोबाइल नंबर भी दर्ज करें।
- सहमति देने के बाद ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करें।
- आधार फेस आरडी ऐप का उपयोग करके ऑथेंटिकेट करें।
- आपको अपने अस्थायी पासवर्ड के साथ एक कंफर्मेशन एसएमएस प्राप्त होगा और यूएएन एक्टिवेट हो जाएगा।
अगर आपने अपना UAN पहले ही एक्टिव कर लिया है, लेकिन बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए रिकॉर्ड अपडेट करना चाहते हैं तो UMANG ऐप पर पहले से फेस ऑथेंटिकेशन ऑफ ऑलरेडी एक्टिवेटेड UAN ऑप्शन का उपयोग करें। अपने ईपीएफओ डेटाबेस की फोटो और एड्रेस को अपडेट करने के लिए फेस का स्कैन करें। ईपीएफओ की अपडेट प्रक्रिया डाटा की सटीकता और यूजर ऑटोनॉमी बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई है। एक बार एक्टिव होने के बाद मेंबर कई सर्विस जैसे कि ईपीएफ पासबुक देखना, क्लेम फाइल करना, ई-यूएएन कार्ड डाउनलोड करना और केवाईसी अपडेट करना आदि उपयोग कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com