Poco M7 Plus Launching with 7000mAh Battery in August 2025 know everything

Xiaomi अपने Poco सब ब्रांड के तहत नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। बजट यूजर्स के लिए आने वाला यह स्मार्टफोन अगस्त में दस्तक देगा। फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए माइक्रोसाइट में अक्षय कुमारा पोको फोन को हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। कंपनी इस फोन को खासतौर पर बजट यूजर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है और इसमें 7,000mAh की बैटरी दी जाएगी। यहां हम आपको Poco के आगामी स्मार्टफोन के फीचर्स और अन्य खूबियों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Poco के आगामी स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता इस फोन हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। फोन के साथ टैगलाइन Power for All है, जिससे पता चलता है कि यह एक बड़ी बैटरी के साथ आएगा। फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि Poco के इस फोन में 7,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि Mi टर्बो चार्ज के जरिए फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह Poco M7 Plus होगा, जिसे 13 अगस्त को पेश किया जाएगा और यह Redmi 15 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा।

Poco M7 Plus Price (Expected)

फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट के अनुसार, Poco फोन भारतीय बाजार में 15 हजार रुपये के बजट में आएगा। माइक्रोसाइट के लिंक में poco-coming-soon-aug-2025 लिखा है, जिससे पता चलता है कि यह फोन अगस्त में दस्तक देगा। अन्य बाजार में कब उपलब्ध होगा या नहीं होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। लॉन्च होने के बाद यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

Poco M7 Plus होगा Redmi 15 5G का रिब्रांडेड वर्जन!

रिपोर्ट के अनुसार, Poco M7 Plus बाजार में Redmi 15 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। जिसके स्पेसिफिकेशंस हालिया लीक्स में सामने आए हैं। Redmi 15 5G में 6.9 इंच की LCD डिस्प्ले है जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में 7,000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 15 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर है। कैमरा सेटअप के लिए Redmi 15 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करता है।  इसमें 8GB तक रैम और 8GB वर्चुअल रैम है। वहीं 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com