हुनर होने के बाद भी 27 साल की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर हुआ यह युवा, टीम इंडिया में वापसी कराने को तैयार नहीं कोच गौतम गंभीर

Gautam Gambhir : राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. उनके कार्यकाल में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला. गंभीर ने अपने राज में इंग्लैंड दौरे पर बाए हांथ युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया, लेकिन, गौतम गंभीर के राज में 27 साल के होनहार खिलाड़ी का करियर चौपट होता दिख रहा है.

मानों जैसे हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उस खिलाड़ी को मौका ना देने की कसम का चुके हैं. जबकि उस खिलाड़ी के आंकड़े काफी हैरान कर देने वाले हैं. उन सबके बावजूद उस खिलाड़ी टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में….

Gautam Gambhir के राज में इस प्लेयर का करियर हुआ बर्बाद

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में उभरते बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया में मौक नहीं मिल पा रहे हैं. एक साल से ज्यादा का समय होने जा रहा है उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पाई. आखिरी बार साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे.

माना जा रहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज को शामिल किया जाएगा, लेकिन, चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया बल्कि करूण नायर पर 8 साल बाद भरोसा दिखाया. हालांकि नायर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह पूरे दौरे पर फ्लॉप साबित हुए. अगर, उनकी जगह सरफराज को शामिल किया जाता तो वह भारतीय टीम के लिए बेहतर साबित हो सकते थे.

इंग्लैंड ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इंग्लैंड दौरे पर तो स्क्वाड में ही शामिल नही किया. इससे पहले भारत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. विदेशी दौरे पर पहली बार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टेस्ट टीम के लिए कोच की भूमिका निभा रहे थे. इस सीरीज के लिए सरफराज खान को स्क्वाड में शामिल किया गया था,

लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने उन्हें एक भी टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल करने लायक नहीं समझा. सरफराज पूरे दौरे पर सिर्फ पानी ही पिलाते रह गए. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिल पाता है या नहीं.

शानदार है सरफराज खान के आकंड़े

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी की गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ 3 शतक जमाए थे.

बता दें कि सरफराज ने भारत के 6 टेस्ट मैचों में, उन्होंने 11 पारियों में 371 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने प्रथम श्रेणी में 65.98 की औसत से 4685 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं.

फॉर्मेट मैच इनिंग्स रन (Runs) औसत (Average) शतक (100s) / अर्ध-शतक (50s) उच्चतम स्कोर (HS) स्ट्राइक रेट (SR)
टेस्ट 6 11 371 37.10 1 / 3 150 लगभग 74.9
प्रथम-श्रेणी (FC) 55 83 4,685 लगभग 65.99 16 / 15 301* लगभग 70.86
लिस्ट-A 37 27 629 34.94 2 / 0 117 94.16
IPL 50 37 585 22.50 0 / 1 67 लगभग 130.58
घरेलू T20 96 74 1,188 लगभग 22.42 0 / 3 67 लगभग 128.3

यह भी पढ़े : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), आकाश, यशस्वी, जुरेल, अर्शदीप,… ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Read More at hindi.cricketaddictor.com