Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 Huge Discount on OnePlus 13s Buy Under Rs 52000

Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 का आज आखिरी दिन चल रहा है। अगर आप नया वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो सिर्फ आज का दिन है और आप डिस्काउंट पा सकते हैं। इस वक्त OnePlus 13s ई-कॉमर्स साइट पर भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। ग्राहक इस खरीदने पर बैंक ऑफर के साथ भारी बचत पा सकते हैं। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देकर डील को और शानदार बना सकते हैं। आइए OnePlus 13s पर मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Latest and Breaking News on NDTV

OnePlus 13s Price & Offers

OnePlus 13s का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 54,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 3 हजार रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 51,988 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 47,250 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

Latest and Breaking News on NDTV

OnePlus 13s Features & Specifications

OnePlus 13s में 6.32 इंच की LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2640×1216 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है। इस फोन में 5,850mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SUPERVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 

कैमरा सेटअप के मामले में 13s के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए में ड्यूल सिम, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, एनएफसी, जीपीएस और टाइप सी पोर्ट शामिल है।  13s की लंबाई 150.8 मिमी, चौड़ाई 71.7 मिमी, मोटाई 8.2 मिमी और वजन 185 ग्राम है।

Read More at hindi.gadgets360.com