क्या सुरक्षित हैं जगदीप धनखड़, उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा? कपिल सिब्बल ने कहा-अमित शाह जी को पता होना चाहिए

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में अभी तक नहीं दिखे। न ही उनका कोई बयान आया है। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं भी खूब हो रही हैं। अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह से बड़ा सवाल पूछ लिया है। उन्होंने पूछा कि, क्या सुरक्षित हैं जगदीप धनखड़, उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा?

पढ़ें :- ‘क्या जगदीप धनखड़ सुरक्षित हैं? उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा है?’ कपिल सिब्बल ने अमित शाह से पूछा पूर्व उपराष्ट्रपति का पता

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, क्या हमें बताया जा सकता है कि, जगदीप धनखड़क कहां हैं? क्या वह सुरक्षित हैं? उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा है? अमित शाह जी को पता होना चाहिए। वह हमारे उपराष्ट्रपति थे, देश को चिंतित होना चाहिए। कपिल सिब्बल के इस सवाल के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। विपक्ष के नेता भी इसको लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिए हैं।

स्वास्थ्य कारण का हवाल देकर दिया था अचानक इस्तीफा
जगदीप धनखड़ ने बीते 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। जगदीप धनखड़ का कार्यकाल अगस्त 2027 में समाप्त होना था। इसके बाद से नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है।

पढ़ें :- उत्तरकाशी में आई तबाही: सैलाब में बहे दर्जनों घर, चार की मौत, मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू जारी, PM ने की CM धामी से बात

 

Read More at hindi.pardaphash.com