Raksha Bandhan 2025: करीना कपूर से प्रियंका चोपड़ा तक ने दी रक्षाबंधन की बधाई, पोस्ट कर लिखा- ‘हैप्पी राखी’

बॉलीवुड सितारे रक्षाबंधन पर काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में वो फैंस को भी त्योहार की बधाई दे रहे हैं. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, अनन्या पांडे, शनाया कपूर , अपारशक्ति खुराना और अर्जुन कपूर समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने भाई-बहनों को प्यार भरी शुभकामनाएं दीं. 

करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर राखी के लिए पोस्ट किया. करीना कपूर ने अपने दो सुपरहीरो यानी बेटे तैमूर और जहांगीर के तरफ से पोस्ट किया. वहीं परिणीति चोपड़ा ने अपने भाईयों को फर्स्ट बेबीज बताते हुए रक्षाबंधन विश किया.



Raksha Bandhan 2025: करीना कपूर से प्रियंका चोपड़ा तक ने दी रक्षाबंधन की बधाई, पोस्ट कर लिखा- 'हैप्पी राखी
Raksha Bandhan 2025: करीना कपूर से प्रियंका चोपड़ा तक ने दी रक्षाबंधन की बधाई, पोस्ट कर लिखा- 'हैप्पी राखी

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने एक्टर भाई के साथ पिंक आउटफिट में ट्विनिंग करती हुई एक फोटो शेयर की और लिखा- ‘हैप्पी राखी’ और साथ ही अपने और कुछ भाइयों के साथ एक कोलाज बनाकर उन्हें राखी विश किया.

Raksha Bandhan 2025: करीना कपूर से प्रियंका चोपड़ा तक ने दी रक्षाबंधन की बधाई, पोस्ट कर लिखा- 'हैप्पी राखी
Raksha Bandhan 2025: करीना कपूर से प्रियंका चोपड़ा तक ने दी रक्षाबंधन की बधाई, पोस्ट कर लिखा- 'हैप्पी राखी

नन्या पांडे ने अपने भाई अहान पांडे के साथ एक कोलाज बनाकर उन्हें राखी विश करते हुए ‘लव यू’ लिखा. वहीं दूसरी ओर शनाया कपूर ने अपने राखी के थाल की एक सुन्दर सी तसवीर शेयर की.

Raksha Bandhan 2025: करीना कपूर से प्रियंका चोपड़ा तक ने दी रक्षाबंधन की बधाई, पोस्ट कर लिखा- 'हैप्पी राखी

Raksha Bandhan 2025: करीना कपूर से प्रियंका चोपड़ा तक ने दी रक्षाबंधन की बधाई, पोस्ट कर लिखा- 'हैप्पी राखी

अपारशक्ति खुराना
अपारशक्ति खुराना ने अपने बचपन की फोटो शेयर कर अपने कजिन सब के साथ हैप्पी रक्षाबंधन विश किया



सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने भी अपनी बहनों के लिए एक फोटो शेयर कर लिखा- ‘इन दोनों के साथ होने से मुझे कभी ताकत, प्यार या सहारा पाने के लिए दूर देखने की ज़रूरत नहीं पड़ी. आज… और हर एक दिन, दिल से शुक्रगुज़ार हूं.’


संजय दत्त

संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर अपनी-अपनी बहनों को दिल छू लेने वाले मैसेज के साथ रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा- ‘प्रिया और अंजू, तुम दोनों का मेरी बहन होना जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है. मेरी जिंदगी को प्यार और हिम्मत से भरने के लिए शुक्रिया. हैप्पी रक्षाबंधन.’



अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने भी अपनी छह बहनों के लिए एक क्यूट सा कोलाज बनाकर उन्हें राखी विश करते हुए लिखा- ‘छह बहनों के साथ मतलब छह गुना ड्रामा, हलचल, लड़ाई-झगड़े और मस्ती, लेकिन साथ ही बेहिसाब प्यार भी. हैप्पी रक्षाबंधन.’


Read More at www.abplive.com