Weekly Gainers: पांच दिनों से लगातार चढ़ रहे ये 5 शेयर, दिया 27% तक रिटर्न, क्या आपके पास कोई है? – weekly gainers these 5 stocks rallied for 5 straight days delivered up to 27 returns do you own any

Weekly Gainers: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (4 से 8 अगस्त) भी गिरावट जारी रही। यह लगातार छठवां का्रोबारी हफ्ता है, जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इससे पहले दोनों इंडेक्सों में इतनी लंबी गिरावट 5 साल पहले अप्रैल 2020 में देखने को मिली थी। सेंसेक्स और निफ्टी इस कारोबारी हफ्ते क्रमश: 0.9 फीसदी और 0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। हालांकि इस गिरते बाजार में कई ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने लगातार तेजी देखने को मिली। यहां हम इस हफ्ते के टॉप-5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जो कारोबारी हफ्ते के सभी पांचों दिन हरे निशान में बंद हुए।

1. बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स (BGR Energy Systems)

यह सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 910.53 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को करीब 29.47 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 9 अगस्त को इस कंपनी के शेयर 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 126.18 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि यहां ये बताना जरूरी है कि फिलहाल इस शेयर को SEBI ने ASM LT के Stage 1 लिस्ट में रखा है। पिछली 4 तिमाहियों के आधार पर इस शेयर का EPS जीरो है।

यह ट्रेडिंग एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 625.93 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को करीब 28.61 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 9 अगस्त को इस कंपनी के शेयर 2.15 फीसदी की तेजी के साथ 18.07 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछली चार तिमाहियों में शेयर का पीई 50 से अधिक रहा है।

3. ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग (East India Drums and Barrels Manufacturing)

यह भी ट्रेडिंग एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 189.92 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को करीब 27.61 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 9 अगस्त को इस कंपनी के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 128.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि यहां ये बताना जरूरी है कि फिलहाल इस शेयर को IRP के Stage 0 में रखा गया है। पिछले 30 दिनों में इस शेयर में कारोबार करने वाले यूनिक यूजर्स/पैन की औसत डेली संख्या 100 से कम है।

4. सौभाग्य मर्केंटाइल (Sobhagya Mercantile)

यह डायवर्सिफाइड कमर्शिल स्पेस में कारोबार करने वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 624.79 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को करीब 27.60 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 9 अगस्त को इस कंपनी के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 743.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि यहां ये बताना जरूरी है कि फिलहाल इस शेयर को SEBI ने ESM के Stage 1 में रखा है। पिछले 30 दिनों में इस शेयर में कारोबार करने वाले यूनिक यूजर्स/पैन की औसत डेली संख्या 100 से कम है।

5. इंडोसोलर लिमिटेड (Indosolar Ltd)

यह हैवी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 1,572.20 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को करीब 27.58 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 9 अगस्त को इस कंपनी के शेयर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 377.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि यहां ये बताना जरूरी है कि फिलहाल इस शेयर को IRP के Stage 0 में रखा गया है। पिछले 30 दिनों में इस शेयर में कारोबार करने वाले यूनिक यूजर्स/पैन की औसत डेली संख्या 100 से कम है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com