Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के प्यारे रिश्ते का उत्सव है. इस दिन बहनें भाइयों की लंबी उम्र की दुआ मांगती हैं और भाई बहनों की जिंदगीभर रक्षा करने का वादा करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राखी बांधने, मिठाई खिलाने और तिलक लगाने के साथ-साथ एक और चीज है जो इस दिन बेहद खास मानी जाती है? वो है दान करना.
रक्षाबंधन के दिन अगर आप सोच-समझकर कुछ खास चीजों का दान करते हैं, तो इससे न सिर्फ आपके रिश्तों में मजबूती आती है, बल्कि आपके घर में शांति, समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है. चलिए जानते हैं, रक्षाबंधन पर कौन-सी 6 चीजें दान करने से आपके जीवन में खुशहाली आ सकती है.
सात अनाजों का दान
रक्षाबंधन के दिन सात तरह के अनाज जैसे गेहूं, चना, चावल, मूंग, उड़द, मक्का और जौ को मिलाकर किसी गरीब, जरूरतमंद या गौशाला में दान करें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अन्न दान सबसे श्रेष्ठ माना गया है. इससे लक्ष्मी जी की कृपा मिलती है और घर में खाने-पीने की कोई कमी नहीं रहती.
पहनने लायक कपड़े
अगर आप किसी गरीब को साफ-सुथरे या नए कपड़े दान करते हैं, तो इससे न सिर्फ आपके रिश्तों में मिठास बढ़ती है, बल्कि समाज में अच्छा संदेश भी जाता है. रक्षाबंधन पर कपड़ों का दान करना भाई-बहन के रिश्तों को और गहरा करता है.
तांबा या पीतल के बर्तन
इस दिन तांबे या पीतल के बर्तन ब्राह्मण या जरूरतमंद को दान करें. पीतल सूर्य और गुरु ग्रह से जुड़ा होता है, जिससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है. ऐसा करने से वास्तु दोष कम होते हैं और शनि-राहु जैसे ग्रहों की शांति भी मिलती है.
मिश्री, घी और शहद
रक्षाबंधन पर मिश्री, देसी घी और शहद का दान करना बहुत शुभ होता है. मिश्री वाणी को मधुर बनाती है, घी शरीर में ऊर्जा बढ़ाता है और शहद वातावरण को सकारात्मक बनाता है. इनका दान करने से पारिवारिक संबंध मजबूत होते हैं.
चप्पल या जूते
अगर आप किसी गरीब को चप्पल या जूते दान करते हैं, तो इससे राहु और केतु जैसे दोष शांत होते हैं. रक्षाबंधन के दिन ये दान करने से जीवन की अड़चनें दूर होती हैं और कामों में सफलता मिलने लगती है.
काले तिल और सफेद चावल
काले तिल और सफेद चावल का दान भी रक्षाबंधन पर बहुत प्रभावशाली माना जाता है. इन्हें किसी साधु, ब्राह्मण या ज़रूरतमंद को दान करने से बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव होता है. ये एक तरह का रक्षा कवच बनाता है जो आपके परिवार को सुरक्षित रखता है.
रक्षाबंधन सिर्फ राखी बांधने तक सीमित नहीं है. अगर आप इस दिन सही चीजों का दान करते हैं, तो ये आपके जीवन में चमत्कारी बदलाव ला सकता है. दान करने से आपको पुण्य तो मिलता ही है, साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति, सेहत और पारिवारिक रिश्ते भी बेहतर होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com