आज यानी 9 अगस्त को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने भाई-बहनों को राखी बांधकर इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. कंगना रनौत, रकुल प्रीत सिंह, पलक तिवारी समेत कई बॉलीवुड सितारों ने अपने राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो अपने छोटे भाई को राखी बांधती नजर आ रही हैं. कुछ फोटोज में वो अपने भाई के साथ फंकी पोज देती भी दिख रही हैं. पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है- मेरे एंजल को राखी की शुभकामनाएं. दीदी हमेशा तुम्हारी रक्षा करेंगी.
कंगना रनौत ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. पीले रंग की साड़ी पहने एक्ट्रेस बेहद क्लासी दिख रही हैं. तस्वीरों में कभी वो अपने भाई को राखी बांधती दिख रही हैं तो कभी आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं. कैप्शन में कंगना ने लिखा है- ‘सभी भाईयों को मेरा प्यार और आशीर्वाद.’

Read More at www.abplive.com