Rakshabandhan 2025: आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. कई सालों बाद ऐसा शुभ योग आया है कि राखी के मौके पर किसी भी तरह का भद्रा और पंचक नहीं रहेगा. बहनें अपने भाइयों को बेफ्रिक होकर पूरे दिन राखी बांध सकती है.
वहीं इस दिन भगवान को भी राखी बांधने की परंपरा रही है, खासकर लड्डू गोपाल को भी लोग बड़े प्रेम और स्नेह से राखी बांधते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं लड्डू गोपाल को राखी बांधने का सही तरीका क्या है? आइए बताते हैं आपको.
लड्डू गोपाल को राखी बांधने के नियम
हिंदू पंचांग के मुताबिक रक्षा बंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त 2025, दिन शनिवार सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 24 तक है.
रक्षाबंधन के मौके पर भाई से पहले भगवान को राखी बांधी जाती है. वहीं शास्त्रों में भी लड्डू गोपाल को राखी बांधने के कुछ नियम बताए गए हैं. इस बात का भी ध्यान दे कि लड्डू गोपाल को राखी बांधने से पहले उन्हें स्नान जरूर कराएं और अच्छे और साफ वस्त्र पहनाएं.
लड्डू गोपाल को रेशमी धागे की राखी बांधे
अगर लड्डू गोपाल को राखी बांधने जा रहे हैं तो उन्हें रेशमी धागों से बनी पीले रंग की राखी बांधें, क्योंकि ये रंग शुभता का प्रतीक होता है. इस बात का भी ध्यान दें कि उन्हें नीली और काली रंग की राखी न पहनाएं.
लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद केसर, चंदन, रोली और हल्दी में गंगाजल मिलाकर तिलक लगाएं. इसके बाद घर पर बनी खीर या सूजी हलवा का भोग लगाएं. घर में बना प्रसाद ही लड्डू गोपाल को चढ़ाना चाहिए,क्योंकि उन्हें भोग लगाते समय पवित्रता और शुद्धता बरकरार रखनी चाहिए.
रक्षाबंधन पर भेंट करें उपहार
रक्षाबंधन के मौके पर लड्डू गोपाल को राखी बांधने के बाद छोटा सा उपहार जरूर भेंट करें. मान्यताओं के मुताबिक इस दिन लड्डू गोपाल को उपहार देने से 10 गुना फल प्राप्त होता है.
लड्डू गोपाल को राखी बांधने और उपहार भेंट करने के बाद दीपक जलाकर उनकी आरती करने से वह प्रसन्न होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com