Raksha Bandhan 2025: ना सारा-इब्राहिम, ना जाह्नवी-अर्जुन, ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर भाई-बहन, नेटवर्थ में शाहरुख खान भी पीछे

आज पूरा देश भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मना रहा है. इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड के सबसे अमीर भाई-बहनों के बारे में बता रहे हैं जो नेटवर्थ के मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान से भी आगे हैं. ये सिबलिंग ना तो सारा अली खान-इब्राहिम अली खान हैं, ना तो जाह्नवी, खुशी और अर्जुन कपूर हैं और ना ही सलमान खान-अर्पिता खान हैं. 

बॉलीवुड के सबसे अमीर सिबलिंग बॉलीवुड का हिस्सा तो हैं लेकिन वो एक्टिंग से थोड़ा दूर रहते हैं. हम बात कर रहे हैं गुलशन कुमार के बच्चों भूषण कुमार, तुलसी कुमार और खुशाली कुमार की जो म्यूजिक और प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज के मालिक हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक उनकी कम्बाइन नेटवर्थ 10,000 करोड़ रुपए है.

Raksha Bandhan 2025: ना सारा-इब्राहिम, ना जाह्नवी-अर्जुन, ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर भाई-बहन, नेटवर्थ में शाहरुख खान भी पीछे

Raksha Bandhan 2025: ना सारा-इब्राहिम, ना जाह्नवी-अर्जुन, ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर भाई-बहन, नेटवर्थ में शाहरुख खान भी पीछे

भूषण कुमार

  • भूषण कुमार की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज म्यूजिक वीडियोज और बॉलीवुड फिल्में बनाती है.
  • ‘कबीर सिंह’, ‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में टी-सीरीज के बैनर तले ही बनी हैं.
  • भूषण इस कंपनी के हेड हैं और उनका एक्टिंग से कोई नाता नहीं है.
  • हालांकि उनकी वाइफ दिव्या खोसला कुमार एक्ट्रेस हैं जो ‘सवि’, ‘यारियां 2’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

तुलसी कुमार

  • भूषण कुमार की बहन तुलसी कुमार एक पॉपुलर प्लेबैक सिंगर हैं जिनका शुमार भारत की सबसे रईस सिंगर्स में होता है.
  • टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी इंडिविजुअल नेटवर्थ 210 करोड़ रुपए है.
  • उन्होंने ‘तुम जो आए’, ‘सोच ना सके’ और ‘तेरा बन जाऊंगा’ जैसे हिट गानों से अपनी पहचान बनाई है.

Raksha Bandhan 2025: ना सारा-इब्राहिम, ना जाह्नवी-अर्जुन, ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर भाई-बहन, नेटवर्थ में शाहरुख खान भी पीछे

खुशाली कुमार

  • खुशाली कुमार भूषण कुमार और तुलसी कुमार की बहन हैं जो पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं.
  • खुशाली एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं.
  • उन्हें अपारशक्ति खुराना के साथ फिल्म धोखा और संजय दत्त की फिल्म घुड़चढ़ी में देखा जा चुका है.
  • इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रही हैं.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी इंडिविजुअल नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए है.

Read More at www.abplive.com