मेष राशि (Aries)- आज शनिवार 9 अगस्त 2025 के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. पंचांग के मुताबिक आज चंद्रमा मकर राशि में स्थित हैं. वहीं आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में होकर काम-काज में आपको लाभ पहुंचाएगा. पारिवारिक मामले सुलझेंगे और वाद-विवाद में कमी आएगी.
वृषभ राशि (Taurus)- चंद्रमा नवें भाव में है. आज यात्रा योग बन रहे हैं. घर पर धार्मिक कार्यों का आयोजन हो सकता है. व्यवहार में शांति बनाए रखें, चिड़चिड़ा व्यवहार आपके लिए ही परेशानी का सबब बन सकता है. इसलिए हर चीज को सकारात्मक दृष्टि से देखने का प्रयास करें.
मिथुन राशि (Gemini)- पारिवारिक रिश्तों में सौहार्द बढ़ेगा. बहन से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आर्थिक मामलों में भी लाभ होगा.
कर्क (Cancer) – पारिवारिक मामलों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. बस आपको संतुलन बनाकर रखना जरूरी है. किसी महिला रिश्तेदार या फिर बहन की से सलाह से किया गया काम लाभकारी होगा.
सिंह राशि (Leo)– सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. रक्षाबंधन पर वैसे तो बहन को उपहार दिया जाता है, लेकिन आपको बहन से उपहार प्राप्त हो सकता है.
कन्या राशि (Virgo)– आज का दिन आपके लिए व्यस्त रहेगा. लेकिन शाम को परिवार के साथ सुखद समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा. इस बीच अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
तुला राशि (Libra)– रिश्तों में संतुलन बनाकर रखें. आज ग्रहों की चाल आपके पक्ष में है. बहन की कोई सलाह जीवन में बदलाव ला सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)– बहन के साथ कुछ विशेष पल बिताएंगे, जिससे आज का दिन आपके लिए यादगार बन सकता है. बचपन के दिनों को याद कर आप भावनात्मक भी हो सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)– यात्रा या फिर धार्मिक कार्य के योग बन रहे हैं. आज बहन के साथ किसी आध्यात्मिक विषय़ पर चर्चा हो सकती है.
मकर राशि (Capricorn)– कुछ परेशानियां आ सकती है, आपको धैर्य बनाकर रखने की जरूरत है. हालांकि शाम तक स्थिति अनुकूल होगी.
कुंभ राशि (Aquarius)– भाई-बहन के रिश्ते में मजबूती आएगी. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा. आमदनी में बढ़ोतरी होगी.
मीन राशि (Pisces)– मीन राशि वाले जातक आज रक्षाबंधन पर परिवार के साथ आनंददायक समय बिताएंगे. बहन से मन की बात साझा करें, मानसिक तनाव कम होगा.
ये भी पढ़ें: Rakshabandhan 2025: 9 अगस्त को रक्षाबंधन, जानें कलाई में कितने दिनों तक रख सकते हैं राखी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com