Donald Trump-Putin Meeting: पिछले कुछ दिनों से अमेरिका, रूस और भारत काफी चर्चा में हैं। इस चर्चा की वजह भारत का रूस से तेल खरीदना है, जिसके खिलाफ अमेरिका है। अमेरिका इसको लेकर भारत को कई बार धमकी दे चुका है। वहीं, जब भारत ने रूस से तेज खरीदना जारी रखने की बात कही तो आखिर में ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ को बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। अब इसी कड़ी में 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन से डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होने जा रही है। जानिए दोनों राष्ट्रपति क्यों मुलाकात करने जा रहे हैं और इसके क्या मायने होंगे?
ट्रंप क्यों करेंगे पुतिन से मुलाकात?
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पुतिन से उस दिन मुलाकात करेंगे, जिस दिन भारत आजादी का जश्न मना रहा होगा। दरअसल, दोनों नेताओं की मुलाकात 15 अगस्त को होने जा रही है। ट्रंप इस दौरान पुतिन से रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को रोकने पर बात करने वाले हैं। यानी उनकी ये मुलाकात दोनों देशों के बीच शांति समझौते पर केंद्रित होगी। ट्रंप ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। इसके साथ ही ट्रंप ने फिर से कई जंगों को रोकने पर बात की।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन में हुई बात, यूक्रेन युद्ध पर हुई चर्चा

दुनिया जल रही थी- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत-पाकिस्तान समेत कई देशों के बीच समझौता कराने का दावा करते आए हैं। इसी कड़ी में वह रूस के राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने दुनिया में शांति कायम करने का राग फिर अलापा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंन ने कहा कि जब मैं राष्ट्रपति बनकर आया, तो देखा कि दुनिया में हर तरफ आग लगी है। इसको देखते हुए हमने कई देशों के बीच शांति कायम की है। यह बात उन्होंने आर्मेनिया और अजरबैजान के समझौते के दौरान कही।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रूस के राष्ट्रपति से यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग को लेकर बात की। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर बातचीत की गई। इसकी जानकारी नरेंद्र मोदी ने एक्स पर दी थी।
ये भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ भारत के समर्थन में कौन-कौन? व्यापार वार्ता से भी इनकार कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति
Read More at hindi.news24online.com