Sitamarhi में Amit Shah-Nitish ने रखी आधारशिला, 2025 पर नजर!

बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में भव्य सीता मंदिर का शिलान्यास किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। यह मंदिर अयोध्या में बने राम मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। चुनावी साल में इस शिलान्यास के राजनीतिक मायने भी हैं। एनडीए को उम्मीद है कि इससे 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में लाभ मिलेगा। गृहमंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा, “मिथिलांचल वाले ने मोदी जी ने आतंकवादियों को जवाब देना चाहिए या नहीं देना चाहिए? अरे ज़ोर से बोला देना चाहिए या नहीं देना चाहिए? ऑपरेशन से दूर करना चाहिए या नहीं करना चाहिए ये लालू एंड कंपनी को मालूम नहीं है। ये नरेंद्र मोदी की सरकार है। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार है यहाँ पर देश की सुरक्षा के साथ। खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है।” उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। विपक्ष ने इस शिलान्यास को लेकर क्रेडिट वॉर शुरू कर दी है। इस मंदिर का असर बिहार के मिथिलांचल और तिरहुत प्रमंडल की कुल 79 विधानसभा सीटों पर पड़ने की संभावना है। मंदिर का निर्माण 11 महीने में पूरा होने का लक्ष्य है।

Read More at www.abplive.com