रक्षाबंधन पर यूनिक हेयरस्टाइल के लिए ये एक्ट्रेसेस हैं बेस्ट इंस्पिरेशन, सेव कर लें आईडियाज

रक्षाबंधन पर पीसी का यह हेयरस्टाइल बेहद ग्लैमरस और आसान लगेगा. इसमें बालों को मिडिल पार्ट कर हल्के वेवी लुक में सेट करना है, जिससे चेहरा और भी शार्प दिखता है. बालों को नैचुरल वॉल्यूम देते हुए सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन रखा गया है, जो साड़ी या किसी भी आउटफिट के साथ एक एलिगेंट और मॉडर्न टच देता है.

रक्षाबंधन पर पीसी का यह हेयरस्टाइल बेहद ग्लैमरस और आसान लगेगा. इसमें बालों को मिडिल पार्ट कर हल्के वेवी लुक में सेट करना है, जिससे चेहरा और भी शार्प दिखता है. बालों को नैचुरल वॉल्यूम देते हुए सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन रखा गया है, जो साड़ी या किसी भी आउटफिट के साथ एक एलिगेंट और मॉडर्न टच देता है.

अदिति राव हैदरी के इस हेयरस्टाइल लुक को रक्षाबंधन पर जरूर ट्राई करें. इसके लिए आगे के दोनों तरफ से बाल लेकर हल्का-सा ट्विस्ट करें, पीछे पिन से फिक्स करें और बाकी बाल खुले छोड़ दें. यह लुक सिंपल, एलीगेंट और कम टाइम कन्ज्यूमिंग है.

अदिति राव हैदरी के इस हेयरस्टाइल लुक को रक्षाबंधन पर जरूर ट्राई करें. इसके लिए आगे के दोनों तरफ से बाल लेकर हल्का-सा ट्विस्ट करें, पीछे पिन से फिक्स करें और बाकी बाल खुले छोड़ दें. यह लुक सिंपल, एलीगेंट और कम टाइम कन्ज्यूमिंग है.

रक्षाबंधन पर तृप्ति डिमरी का यह हेयरस्टाइल बेहद रॉयल और एलिगेंट लगेगा. इसमें बालों को एक क्लीन लो बन में बांधा गया है, जिसे पीछे से गुलाब के फूलों से सजाया गया है. चेहरे के आगे की तरफ हल्के कर्ल किए हुए कुछ बाल खुले छोड़े गए हैं, जो लुक में ग्रेस दे रही हैं. यह स्टाइल हैवी ज्वेलरी के साथ परफेक्ट है.

रक्षाबंधन पर तृप्ति डिमरी का यह हेयरस्टाइल बेहद रॉयल और एलिगेंट लगेगा. इसमें बालों को एक क्लीन लो बन में बांधा गया है, जिसे पीछे से गुलाब के फूलों से सजाया गया है. चेहरे के आगे की तरफ हल्के कर्ल किए हुए कुछ बाल खुले छोड़े गए हैं, जो लुक में ग्रेस दे रही हैं. यह स्टाइल हैवी ज्वेलरी के साथ परफेक्ट है.

जाह्नवी कपूर ने इस हेयरस्टाइल में बालों को हल्के वेव्स के साथ लो ट्विस्टेड बन स्टाइल में बांधा है. पीछे गोल्डन हेयर एक्सेसरी और चेन से एक्सेसरीज किया है, जो लुक को रॉयल टच देती है. साइड से ढीले स्ट्रैंड्स छोड़कर फेस फ्रेम किया गया है, जिससे हेयरस्टाइल और भी एलिगेंट और फेस्टिव लग रहा है. यह स्टाइल रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ परफेक्ट लगेगी.

जाह्नवी कपूर ने इस हेयरस्टाइल में बालों को हल्के वेव्स के साथ लो ट्विस्टेड बन स्टाइल में बांधा है. पीछे गोल्डन हेयर एक्सेसरी और चेन से एक्सेसरीज किया है, जो लुक को रॉयल टच देती है. साइड से ढीले स्ट्रैंड्स छोड़कर फेस फ्रेम किया गया है, जिससे हेयरस्टाइल और भी एलिगेंट और फेस्टिव लग रहा है. यह स्टाइल रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ परफेक्ट लगेगी.

आलिया भट्ट ने इस हेयरस्टाइल मे ट्विस्टेड क्राउन बन में बालों को दोनों तरफ़ से ट्विस्ट करके लो बन में बनाया है. इसमें कम एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल होता है, और ध्यान क्लीन बन बनाने पर रहता है. यह एक क्लासिक स्टाइल है, जो साड़ी के साथ बेहद सुंदर लगती है.

आलिया भट्ट ने इस हेयरस्टाइल मे ट्विस्टेड क्राउन बन में बालों को दोनों तरफ़ से ट्विस्ट करके लो बन में बनाया है. इसमें कम एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल होता है, और ध्यान क्लीन बन बनाने पर रहता है. यह एक क्लासिक स्टाइल है, जो साड़ी के साथ बेहद सुंदर लगती है.

माधुरी दीक्षित ने स्लीक लो पोनीटेल विद ज्वेल बो टाई में बालों को स्मूद करके नीचे की ओर पोनीटेल में बांधा है. इसे चमकदार क्रिस्टल बो हेयर टाई से एक्सेसरीज किया है. सामने के बालों में साइड पार्टिंग दी है, जो लुक को और भी पॉलिश्ड बनाती है. ये हेयरस्टाइल सबसे ज़्यादा इंडो वेस्टर्न आउटफिट को  कॉम्प्लिमेंट करेगा.

माधुरी दीक्षित ने स्लीक लो पोनीटेल विद ज्वेल बो टाई में बालों को स्मूद करके नीचे की ओर पोनीटेल में बांधा है. इसे चमकदार क्रिस्टल बो हेयर टाई से एक्सेसरीज किया है. सामने के बालों में साइड पार्टिंग दी है, जो लुक को और भी पॉलिश्ड बनाती है. ये हेयरस्टाइल सबसे ज़्यादा इंडो वेस्टर्न आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट करेगा.

सूट के साथ वामिका का ये हेयरस्टाइल बहुत खूबसूरत का लगेगा. इसमें उन्होंने मैसी ब्रेड बनाई है और उसमें रियल फ्लावर्स लगाए हैं. आगे से कुछ बैंग्स भी छोड़ रखी हैं जो लुक को और प्यारा बना रही हैं. आप चाहें तो इसमें पर्ल्स भी ऐड कर सकते हैं. खासकर जिनके बाल लंबे हैं, उनके लिए ये स्टाइल एकदम परफेक्ट रहेगा.

सूट के साथ वामिका का ये हेयरस्टाइल बहुत खूबसूरत का लगेगा. इसमें उन्होंने मैसी ब्रेड बनाई है और उसमें रियल फ्लावर्स लगाए हैं. आगे से कुछ बैंग्स भी छोड़ रखी हैं जो लुक को और प्यारा बना रही हैं. आप चाहें तो इसमें पर्ल्स भी ऐड कर सकते हैं. खासकर जिनके बाल लंबे हैं, उनके लिए ये स्टाइल एकदम परफेक्ट रहेगा.

Published at : 08 Aug 2025 11:06 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com