बिहार के पटना में राजधानीवासियों के लिए मेट्रो में सफर करने का सपना अब हकीकत के और करीब पहुंच गया है. पटना मेट्रो परियोजना के तहत मुख्य विद्युत निरीक्षक जनरल भारत सरकार (सीईआईजी) जगदीश कुमार ने प्रमुख विद्युत प्रतिष्ठानों का विस्तार से निरीक्षण किया.
उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मेट्रो का ट्रायल रन होगा. विद्युत निरीक्षण के पूरा होने के बाद अब मेट्रो परियोजना के अगले चरण में ट्रायल रन को लेकर तैयारी शुरू की जाएगी.
इस इंस्पेक्शन ने न सिर्फ परियोजना की प्रगति को रफ्तार दी है, बल्कि सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों के प्रति प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया है. इस दौरान रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस), ऑक्जिलरी सब स्टेशन (एएसएस), फीडर लाइन, डिपो लाइन और अन्य महत्वपूर्ण ऑन-साइट विद्युत कनेक्शनों की बारीकी से जांच की गई. सभी स्तरों पर प्रोजेक्ट का काम तेजी से जारी है और सुरक्षा मानकों का खास ख्याल रखा जा रहा है.
सभी विद्युत उपकरणों और कनेक्शनों की जांच
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सीनियर अधिकारियों ने जगदीश कुमार के साथ इस इंस्पेक्शन में भाग लिया. इस दौरान सभी विद्युत उपकरणों और कनेक्शनों का परीक्षण किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि मेट्रो के संचालन के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न हो.
प्रोजेक्ट के हर फेज में सुरक्षा को प्राथमिकता
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से बताया गया कि परियोजना के हर चरण में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. कॉरपोरेशन ने स्पष्ट करते हुए कहा, “हर लाइन जो हम बिछाते हैं, उसमें सुरक्षा पहले आती है, यही कारण है कि संचालन शुरू होने से पहले सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों का कठोरता से पालन किया जा रहा है.” विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के निरीक्षण न सिर्फ संचालन की सुचारुता सुनिश्चित करते हैं, बल्कि यात्रियों के भरोसे को भी बढ़ाते हैं.
Read More at www.abplive.com