Asia Cup 2025: एशिया कप का बिगुल बज चुका है। भारत की मेजबानी में यूएई में आयोजित होने वाले इस एशियन टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें काफी उत्साहित हैं। बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने अपनी प्रारंभिक टीम का भी ऐलान कर दिया है। 9 सितंबर से ये टूर्नामेंट शुरू होगा, जबकि 28 सितंबर को इसका विजेता कौन होगा? इस बात का भी फैसला हो जाएगा।
लेकिन यहां पर हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे बोर्ड ने टीम से बाहर कर दिया है। एशिया कप (Asia Cup 2025) में बल्लेबाज को मौका मिलना नामुमकिन है। इस खिलाड़ी को टीम में बाहर करके अब सेलेक्टर्स दोबारा मौका देने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक लग गया है, ये कहा जा रहा है। उन्हें टीम से बाहर निकाला गया है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए…
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले नए हेड कोच का बोर्ड ने किया ऐलान, 57 वर्षीय इस गुमनाम दिग्गज को सौंपी टीम की कमान
Asia Cup 2025 से पहले इस खिलाड़ी पर गिरी गाज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 24 साल के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैदर अली को साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी बार टीम में खेलने का मौका मिला था। बल्लेबाज को उसके बाद टीम में एक भी खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन अब पाकिस्तान के इस मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज पर रेप का आरोप लगा है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि बल्लेबाज का करियर हमेशा के लिए तबाह हो गया है।
इंग्लैंड में लगा रेप का आरोप
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज हैदर अली पर एक महिला ने रेप और मारपीट का आरोप लगाया है। हैदर अली पाकिस्तान-ए टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड में उन्हें ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने अरेस्ट किया है।
लेकिन बाद भी उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। lawtonslaw वेबसाइट की रिपोर्ट कहती है कि इंग्लैंड में रेप के दोषी को 4 साल से 19 साल तक की सजा हो सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर इस मामले पर नजर बनाए हुए है।
कैसा रहा है हैदर अली का करियर
रेप केस के मामले के चलते हैदर अली का नाम तेजी से सुर्खियों में आ गया है। बल्लेबाज के करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए साल 2020 में वनडे और टी-20 में डेब्यू किया है। वो वनडे में अब तक कुल दो मैच में 42 रन बना सके हैं। वहीं, टी-20 में बल्लेबाज के नाम 35 मैचों में 505 रन हैं, इसमें तीन हाफ सेंचुरी शामिल है। बल्लेबाज को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मौका मिलना कठिन मालूम दे रहा था। लेकिन अब उन्हें मौका मिलना नामुमकिन कहा जा रहा है।
Asia Cup 2025 का फुल शेड्यूल-
ये भी पढ़ें- सूर्या (कप्तान), संजू (विकेटकीपर), शुभमन (उपकप्तान), Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने
Read More at hindi.cricketaddictor.com