अनंत सिंह पर फायरिंग मामले में फरार मोनू सिंह गिरफ्तार, ट्रेन से उतरते ही STF ने दबोचा

इसी साल (2025) जनवरी में मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी. इस मामले में फरार मोनू सिंह को शुक्रवार (08 अगस्त, 2025) की रात बरौनी जंक्शन से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. वह कामाख्या एक्सप्रेस से उतरा ही था कि एसटीएफ ने उसे दबोच लिया. फायरिंग की घटना के बाद से वह फरार चल रहा था.

बताया जाता है कि एसटीएफ लगातार मोनू सिंह को पकड़ने के लिए लगी हुई थी. जैसे ही टीम को पता चला कि कामाख्या एक्सप्रेस से मोनू बरौनी आने वाला है तो पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई. जैसे ही वह बरौनी जंक्शन पहुंचा और ट्रेन से उतरा ही कि एसटीएफ ने पकड़ लिया. मोनू सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

केस में अनंत सिंह को मिली बेल, सोनू भी जमानत पर बाहर

बता दें कि इस मामले में मोनू के भाई सोनू को पुलिस ने जेल भेजा था. हालांकि कुछ दिनों पहले ही जमानत मिलने के बाद सोनू सिंह बाहर आ गया. उसका भाई मोनू फरार चल रहा था. अब जाकर उसकी गिरफ्तारी हो सकी है. दूसरी ओर अभी बीते मंगलवार को ही इस केस में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से बेल मिली थी. इसके बाद वे भी बाहर आ गए हैं. 

क्या है पूरा मामला?

जनवरी 2025 में पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके लोगों पर सोनू-मोनू गैंग ने कई राउंड फायरिंग की थी. दूसरी ओर अनंत सिंह के लोगों की ओर से भी गोली चलाई गई थी. कहा जा रहा था कि दोनों ओर से 50 से 60 राउंड गोली चलाई गई होगी. आरोप था कि सोनू-मोनू ने गांव के एक परिवार को घर से निकालकर ताला जड़ दिया था. रुपयों से जुड़ा यह पूरा मामला था. इसकी शिकायत अनंत सिंह तक पहुंची. उन्होंने मामले को सलटाने का प्रयास किया. जब वे सोनू-मोनू के गांव गए थे तो उसी वक्त दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हो गई.

यह भी पढ़ें- जवाब दे पाएंगे मंगल पांडेय और दिलीप जायसवाल? प्रशांत किशोर ने लगाए सनसनीखेज आरोप

Read More at www.abplive.com