Manappuram Finance Q1 Results: मुनाफा 75% घटा, अंतरिम डिविडेंड घोषित – manappuram finance q1 results net profit tumbles 75 percent in june quarter revenue falls 9 percent interim dividend announced

Manappuram Finance June Quarter Results: गोल्ड लोन NBFC मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 138.38 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 554.62 करोड़ रुपये से 75 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 2262.39 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 2488.22 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसकी इंट्रेस्ट इनकम 2235.65 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2386.08 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च 2163.42 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2024 तिमाही में 1759.13 करोड़ रुपये के थे।

0.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित

Manappuram Finance के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 0.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इससे पहले कंपनी ने 9 मई को 0.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। रिकॉर्ड डेट 15 मई 2025 थी। फरवरी में 1 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था।

इसके अलावा मणप्पुरम फाइनेंस ने मैनेजिंग डायरेक्टर वीपी नंदकुमार को बोर्ड का चेयरमैन भी घोषित किया है। वह यह जिम्मेदारी 28 अगस्त से संभालेंगे। वह शैलेश जयंतीलाल मेहता की जगह लेंगे, जो 27 अगस्त को रिटायर होंगे।

शेयर गिरावट में बंद

मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर 8 अगस्त को BSE पर 0.75 प्रतिशत गिरावट के साथ 258.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 21800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक साल में 30 प्रतिशत और 6 महीनों में 24 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 35.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 285 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 138.40 रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com