कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार (8 अगस्त, 2025) को अमेरिका-भारत टैरिफ विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. शशि थरूर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप ने अपमान करने के लिए गलत लोगों को चुना है.
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत पर 50 परसेंट का टैरिफ लगाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दोहरा मानदंड नई दिल्ली के लिए अनुचित, असमान और अन्यायपूर्ण है. यहां तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति का बातचीत करने का तरीका भी बेहद मूर्खतापूर्ण है, क्योंकि वह किसी भी दूसरे देश का सिर्फ अपमान करते हैं.
उन्होंने कहा, “दुनिया का कोई भी अन्य नेता एक सार्वजनिक तौर पर दिए जा रहे कूटनीतिक बयान में ट्रंप जैसी गैर-कूटनीतिक बातें नहीं कहता है और ट्रंप ने अपमान करने के लिए गलत लोगों को चुना है.”
अमेरिका के टैरिफ के जवाब में भारत ने उठाया कदम- थरूर
थरूर ने कहा, “भारत ने एक तरह से अमेरिका के टैरिफ को जवाब देते हुए कथित तौर पर हथियार खरीद समझौते को रोक दिया है. भारत को इस समय यह समझना चाहिए कि वह कहां खड़ा है. हमें एक गर्व से भरे देश की तरह बातचीत करनी चाहिए, क्योंकि हम ऐसी किसी स्थिति स्वीकार नहीं कर सकते जहां एक पक्ष सभी शर्तों को तय करें और दूसरे पक्ष से यह उम्मीद की जाए कि बिना कोई सवाल किए उसे मान लें.”
ट्रंप के दोहरे मानदंड पर थरूर ने उठाए सवाल
शशि थरूर ने एक अन्य बयान में राष्ट्रपति ट्रंप के दोहरे मानदंडों पर सवाल उठाए थे. थरूर ने कहा, “अमेरिका भारत के साथ दोहरे मानदंड का रवैया अपना रहा है, क्योंकि रूस से कई देश कच्चा तेल खरीदते हैं, चीन भारत से ज्यादा तेल और गैस का आयात रूस से करता है, लेकिन उस पर सिर्फ 30 परसेंट टैरिफ लगाया और हम पर 50 परसेंट. इसके अलावा, ट्रंप ने चीन को बातचीत करने के लिए 90 दिनों का समय दिया था, लेकिन जब भारत की बात आई तो सिर्फ 21 दिनों का समय दिया गया.”
यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात, यूक्रेन युद्ध पर की चर्चा, दिया भारत आने का न्योता
Read More at www.abplive.com