मार्केट्स
भारतीय शेयर बाजारों में आज 8 अगस्त एक बार फिर से भारी गिरावट दगेखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1 फीसदी तक टूट गए। अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते शेयर बाजार में पूरे दिन गिरावट हावी रही। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 765.47 अंक या 0.95% टूटकर 79,857.79 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई निफ्टी 232.85 अंक या 0.95% गिरकर 24,363.30 पर बंद हुआ।
ये लगातार छठां हफ्ता है, जब निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ है। इससे पहले निफ्टी में इतनी लंबी गिरावट साल 2020 में कोविड के दौरान देखी गई थी।
शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे एक नहीं, बल्कि कुल 5 बड़े कारण रहे। आइए इन्हें एक-एक करके जानते हैं।
Read More at hindi.moneycontrol.com