लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग और BJP पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पिछले 24 घंटे में तीन जगहों से मोर्चा खोला है। राहुल गाँधी ने प्रेस कान्फरेन्स कर महाराष्ट्र और कर्नाटक की मतदाता सूची में फर्जी वोटर्स का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने INDIA ब्लॉक के नेताओं के साथ चुनावी धांधली पर चर्चा की और एक प्रेजेंटेशन दिखाया। आज राहुल गाँधी ने बेंगलुरु में वोट अधिकार रैली की, जहाँ उन्होंने कहा कि BJP और चुनाव आयोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी कर प्रधानमंत्री बने हैं। राहुल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1,00,00,000 नए वोटरों के जादू से सामने आने का दावा किया। चुनाव आयोग ने राहुल गाँधी के बयानों को भ्रामक बताते हुए उनसे शपथ पत्र मांगा है। इस पर राहुल ने कहा है कि “मैंने जो कहा है वही मेरा शपथ पत्र है।” BJP ने भी राहुल पर पलटवार किया है। ABP न्यूज़ ने आदित्य श्रीवास्तव नामक एक वोटर के मामले की पड़ताल की, जिस पर राहुल ने कई जगह वोट डालने का आरोप लगाया था। हमारी पड़ताल में पता चला कि आदित्य ने शहर बदलने के बाद ECI की वेबसाइट पर पता अपडेट किया था और एक समय पर कई जगह मतदान नहीं किया। विपक्ष ने संसद में प्रदर्शन भी किया। यह ‘वोट चोरी’ की लड़ाई अभी लंबी चलने वाली है।
Read More at www.abplive.com