केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (8 अगस्त, 2025) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और विपक्ष के अन्य नेता बिहार SIR का विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि घुसपैठिये उनका वोट बैंक हैं.
शाह ने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव से पहले क्या राज्य की मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटाए जाने चाहिए या नहीं? भारत का संविधान उन लोगों को मतदान का अधिकार नहीं देता है, जो भारत में जन्मे नहीं हैं.”
सिर्फ संविधान लेकर घूम रहे हैं, कभी खोलकर पढ़ना भी चाहिए- शाह
अमित शाह ने कहा, “राहुल गांधी संविधान की कॉपी को लेकर सिर्फ घूम रहे हैं, उन्हें कभी इसे खोलकर पढ़ना भी चाहिए. वे एसआईआर का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि घुसपैठिये उनका वोट बैंक हैं.” अमित शाह ने अपने भाषण में राहुल गांधी से वोट बैंक की राजनीति बंद करने की भी अपील की.
#WATCH | Sitamarhi, Bihar | Union Home Minister Amit Shah says, “Before the Bihar assembly elections, should the names of infiltrators be removed from the voter list or not? The Constitution of India does not give the right to vote to those who are not born in India. Rahul Gandhi… pic.twitter.com/pQil75ZMpB
— ANI (@ANI) August 8, 2025
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को अपनी वोट बैंक की राजनीति बंद करनी चाहिए. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कोई नई प्रक्रिया नहीं है, आपके परनाना पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसकी शुरुआत की थी और इसे आखिरी बार 2003 में किया गया था. अब जब आप एक के बाद एक चुनाव हार रहे हैं, तो बिहार चुनाव में हार का बहाना पहले से ही तैयार कर रहे हैं.”
VIDEO | Bihar: “Rahul Gandhi must stop his vote bank politics. The Special Intensive Revision is not a new process, your late great-grandfather Jawaharlal Nehru started it, and it was last conducted in 2003. Now that you are losing elections one after another, you are already… pic.twitter.com/M3wjeL1PE4
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2025
RJD और कांग्रेस के नेता ऑपरेशन सिंदूर का कर रहे विरोध
इसके अलावा, अमित शाह ने केंद्र में पूर्ववर्ती यूपीए सरकारों की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, “उनके कार्यकाल के दौरान भारत में आतंकवादी हमले अक्सर होते थे. लेकिन अब नरेंद्र मोदी के शासन में भारत अलग है. हमारे जवानों ने आतंकवादियों को उनके ठिकानों में जाकर मार गिराया. लेकिन राजद और कांग्रेस के नेता ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ेंः ट्रंप के टैरिफ प्रेशर के बाद भारत ने ठंडे बस्ते में डाली करोड़ों की हथियार-एयरक्राफ्ट डील? सरकार ने दिया जवाब
Read More at www.abplive.com