Panasonic ShinobiPro Mini LED TV Series Launched in India Price Specifications Features Details Inside

Panasonic ने भारत में अपनी नई P-Series TV रेंज लॉन्च कर दी है, जिसमें फ्लैगशिप ShinobiPro MiniLED सीरीज भी शामिल है। इस लाइनअप में कुल 21 मॉडल शामिल हैं, जिनमें 4K Google TV, Full HD और HD Ready वेरिएंट भी हैं। कंपनी का कहना है कि यह सीरीज खासतौर पर प्रीमियम होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन की गई है। ShinobiPro MiniLED टीवी 4K डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और इनबिल्ट होम थियेटर जैसे हाईएंड फीचर्स के साथ आते हैं।

Panasonic P-Series TV की शुरुआती कीमत 17,990 रुपये रखी गई है, जबकि टॉप मॉडल ShinobiPro MiniLED सीरीज की कीमत 3,19,990 रुपये तक जाती है। इसमें 65-इंच वेरिएंट की कीमत 1,84,990 रुपये और 75-इंच वर्जन की कीमत 3,19,990 रुपये तय की गई है। ये सभी मॉडल्स Panasonic के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा चुनिंदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हैं।

ShinobiPro MiniLED TV मॉडल्स 65-इंच और 75-इंच साइज में आते हैं और इनमें बेजल-लेस डिजाइन के साथ 4K डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। बेहतर कलर एक्सपीरियंस के लिए टीवी में 4K Studio Colour Engine और Hexa Chroma Drive टेक्नोलॉजी शामिल की गई है। यह सीरीज HDR, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स को हाई-क्वालिटी पिक्चर मिलती है।

ऑडियो के लिए टीवी में 66W स्पीकर्स दिए गए हैं जो Dolby Atmos और DTS TruSurround से लैस हैं। इनबिल्ट होम थिएटर सिस्टम के साथ इसमें ट्विटर्स भी दिए गए हैं। ShinobiPro MiniLED टीवी में गूगल टीवी प्लेटफॉर्म, इनबिल्ट क्रोमकास्ट और डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी दिया गया है, जो लो-लेटेंसी गेमिंग का एक्सपीरियंस देने का दावा करता है।

TV में रिमोट कंट्रोल सपोर्ट के साथ हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल भी मौजूद है और यह गूगल वॉइस असिस्टेंट के साथ कम्पेटिबल है। प्री-इंस्टॉल ऐप्स में Netflix, Amazon Prime Video और YouTube शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो HDMI 2.1 पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, Wi-Fi और Bluetooth सपोर्ट मिलता है।

Panasonic ShinobiPro MiniLED टीवी की कीमत क्या है?

65-इंच वेरिएंट की कीमत 1,84,990 रुपये और 75-इंच वेरिएंट की कीमत 3,19,990 रुपये है।

ये टीवी किस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं?

ShinobiPro मॉडल्स MiniLED टेक्नोलॉजी के साथ 4K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं।

ऑडियो क्वालिटी कैसी है?

इनमें 66W स्पीकर्स दिए गए हैं जो Dolby Atmos और DTS TruSurround को सपोर्ट करते हैं।

कौन-कौन से साइज उपलब्ध हैं?

ShinobiPro सीरीज में फिलहाल 65 इंच और 75 इंच के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं।

इन टीवी में कौन-से स्मार्ट फीचर्स हैं?

गूगल टीवी, इनबिल्ट क्रोमकास्ट, गेमिंग मोड, गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और वॉइस कंट्रोल दिए गए हैं।

भारत में कहां से खरीद सकते हैं?

Panasonic के ऑनलाइन/ऑफलाइन स्टोर्स और चुनिंदा ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदे जा सकते हैं।

Read More at hindi.gadgets360.com