इंग्लैंड दौरा समाप्त होते ही टीम के नए होड कोच का हुआ ऐलान, बोर्ड ने 101 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले इस दिग्गज को दी जिम्मेदारी

Head Coach : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में कप्तान के रूप में शुभमन गिल और हेड कोच (Head Coach) के रूप में गौतम गंभीर टीम के साथ थे. कयास लगाए जा रहे थे. इस बार इंग्लैड दौरे पर टेस्टसीरीज का सूखा खत्म होगा.भारत ने साल 2007 से इंग्लैंड में कोई सीरीज नहीं जीती है.

वहीं हेड कोच (Head Coach) के रूप में गौतम गंभीर 18 सालों के बाद भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीताने में असफल रहे. सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही. जिसके बाद गंभीर भूमिका पर सवाल उठे. इससे पहले भारत को उनके राज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि 101 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ी को नया हेड कोच (Head Coach) बना दिया है.

इंग्लैंड दौरे के बाद ये खिलाड़ी बना Head Coach

भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद स्वदेश लौट चुकी है. इसी सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर लोगों के अलग-अलग मत है. कुछ ने सीरीज ड्रॉ कराने पर प्रसंशा की है तो कुछ क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि भारत ने लॉर्ड्स में अच्छा खेला होता तो 22 रन की हार को टाला जा सकता था. भारत को इस टेस्ट में जीत मिलती को सीरीज को 3-1 से जीता जा सकता था.

वहीं दूसरी ओर हेड कोच (Head Coach) के रूप में गौतम गंभीर के भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गए. उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं दिया. जबकि खराब प्रदर्शन के बावजूद करूण नायर और साई सुदर्शन पर बड़ा दाव खेला. जिसके बाद उन्हें टेस्ट प्रारूप से कोच पद से हटाए दाने की मांग उठ रही है.

इस बीच नए हेड कोच नियुक्त किए जाने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. यह खबर आस्ट्रेलिया क्रिकेट से जुड़ी है. दरअसल, पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम नीलसन (Tim Nielsen) को भारत अंडर-19 के खिलाफ आगामी श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम का नया हेड कोच (Head Coach) नियुक्त किया गया है.

अंडर-19 विश्व कप से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी

जिम्बाब्वे और नामीबिया में अगले साल अंडर-19 विश्व कप 2026 खेला जाएगा. उससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टिम नीलसन (Tim Nielsen) आस्ट्रेलिया आस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम का नया हेड कोच (Head Coach) नियुक्त किया गया है.

बता दें कि इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत अंडर-19 टीम के खिलाफ अगले महीने ब्रिस्बेन और मैके में होने वाली आगामी घरेलू सीरीज़ के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है. जिसकी शुरुआत 21 सितंबर से होने जा रही है.

इस बीच भारत अंडरज-19 और आस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच 3 वनडे और 2 मल्टी-डे मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज में अंडर-19 विश्व कप 2026 से पहले टिम नीलसन (Tim Nielsen) का बड़ा रोल होगा. वह खिलाड़ियों की कमी दूर करने पर जोर दे सकते हैं ताकि आईसीसी टूर्नामेंट की किसी तैयारी में कोई कमी ना रह जाए.

खेले हैं 101 फर्स्ट क्लास मैच, कोचिंग का है लंबा अनुभव

टिम नीलसन (Tim Nielsen) ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी कोच और खिलाड़ियों में से एक हैं. अंडर-19 टीम के कोच (Head Coach) नियुक्त किए जाने से पहले टिम नीलसन (Tim Nielsen) साल 2007 से लेकर साल 2011 तक ऑस्ट्रेलिया के सीनियर टीम के कोच रह चुके हैं.

जॉन बुकानन के सहायक कोच रूप में काम कर चुके हैं. जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी कोचिंग की है. इनके अलावा 2002–2007 के बीच ऑस्ट्रेलिया A टीम और अन्य डेवलपमेंट स्क्वॉड्स में कोच रूप में काम किया है.

टिम नीलसन कोचिंग में लंबा अनुभव रहा है. वहीं उनके करियर की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का नहीं मिला, लेकिन साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) के लिए 101 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें 4,346 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 26 अर्धशतक देखने को मिले,

विवरण आँकड़े
टीम South Australia
फर्स्ट क्लास मैच 101
फर्स्ट क्लास रन 4,346 रन
एवरेज 28.51
हाईएस्ट स्कोर 115
100s/50s 3/26
विकेटकीपिंग 276 कैच, 29 स्टंपिंग

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 से पहले नए हेड कोच का बोर्ड ने किया ऐलान, 57 वर्षीय इस गुमनाम दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

Read More at hindi.cricketaddictor.com