AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में 8% उछाल, RBI से मिली बड़ी मंजूरी, ₹800 के पार पहुंचा भाव – au small finance bank shares jump 8 percent on universal banking license approval from rbi

AU Small Finance Bank Shares: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज 8 अगस्त को शुरुआती कारोबार के दौरान 8% की तेज उछाल देखने को मिली। यह उछाल यह इस खबर के बाद आई कि इसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई। इसके साथ ही यह देश का पहला स्मॉल फाइनेंस बैंक बन गया है, जिसे RBI के नए ऑन-टैप” लाइसेंसिंग गाइडलाइंस के तहत मंजूरी मिली है। RBI ने यह गाइडलाइंस पिछले साल अप्रैल में जारी की थी।

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सितंबर पिछले साल यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए आवेदन किया था और यह फैसला लगभग 11 महीने में आया है। इस कदम से उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए भी रास्ता खुल सकता है, क्योंकि इन दोनों बैंकों ने भी ऐसे लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। उज्जीवन ने इस साल फरवरी में और जना ने जून में आवेदन किया था।

देश का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक होने के नाते AU के पास 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लोन बुक है। जून तिमाही के दौरान लोन बुक में सालाना आधार पर 23% की बढ़त दर्ज की गई थी। इसके बाद इक्विटास दूसरे स्थान पर है, जिसकी लोन बुक 38,000 करोड़ रुपये है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि यह लाइसेंस AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए रणनीतिक विकल्प सुनिश्चित करता है, लेकिन लंबी अवधि का फायदा इस पर निर्भर करेगा कि बैंक इसे कैसे लागू करता है। ब्रोकरेज ने कहा, “हमें लगता है कि यह इस खबर को पॉजिटिव नजर से देखा जाएगा। इससे AU को पहले चरण में ही एक बड़े ग्राहक बेस तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।” गोल्डमैन सैक्स ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर पर “Buy” की रेटिंग बनाए रखी है और इसे 979 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

इनवेस्टेक ने भी AU स्मॉल फाइनेंस बैंक को मिडकैप बैंकों में अपना पसंदीदा शेयर बताया है और कहा कि इस मंजूरी से बैंक के लॉन्ग-टर्म संभावनाएं और मजबूत हुई हैं। इस कदम से प्रमोटर और CEO संजय अग्रवाल के कार्यकाल विस्तार को लेकर बनी आशंकाएं भी कम हो गई हैं।

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में 7.7% तक उछलकर 800 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही, शेयर ने पिछले एक महीने के नुकसान की भरपाई कर ली है और साल की शुरुआत से अब तक इसमें करीब 40% का उछाल आ चुका है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com