GPT 5 Launched Pro Mini Nano Variants Available for Free Users More Advance Computing Details Inside

OpenAI ने GPT‑5 को लॉन्चकर दिया है, जो कंपनी की ओर से अब तक का सबसे एडवांस्ड AI मॉडल है। कंपनी ने इसे AI की एक नई लहर बताया है, क्योंकि इसे तेज, ज्यादा समझदार और भरोसेमंद है। OpenAI CEO Sam Altman ने इसे ऐसा मॉडल कहा है जो यूजर्स को “Ph.D. लेवल एक्सपर्ट” जैसा अनुभव देगा, चाहे वह कोडिंग हो, राइटिंग हो, या हेल्थ एडवाइस हो। GPT‑5 में रीजनिंग, राइटिंग, कोडिंग, हेल्थ इंसाइट जैसे कई क्षेत्रों में सुधार किए गए हैं और सबसे खास बात यह है कि इसे अब सभी ChatGPT यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।

GPT-5 key features

OpenAI का कहना है कि GPT‑5 इनपुट टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो सब कुछ समझ सकता है और मल्टी-मॉडल आर्किटेक्चर पर काम करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत नया “ऑटो-राउटिंग” सिस्टम है, जो यूजर की क्वेरी के आधार पर खुद तय करता है कि कौन सा मॉडल (standard, Pro, mini) सबसे बेहतर रिस्पांस देगा। 

OpenAI ने GPT‑5 में “सेफ कंप्लीशन” फीचर जोड़ा है, ताकि गलत और हल्लुसीनेशनल जवाब की संभावना कम हो। यह मॉडल पहले की तुलना में कम गलतियां करता है और “जब उसे कुछ पता नहीं होता, तो वो खुद इसे महसूस कर सकता है।” इसकी स्पीड, रीजनिंग डेप्थ और कंटेक्सुअल समझ आगे बढ़ी है, खासकर कोडिंग में जहां यह अब टॉप बेंचमार्क्स पार कर रहा है। 

OpenAI ने GPT‑5 के साथ तीन और वेरिएंट – GPT‑5 Pro, GPT‑5 mini और GPT‑5 nano पेश किए हैं। Pro सब्सक्रिप्शन यूजर्स को अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा और Plus यूजर्स को ज्यादा मेसेज लिमिट्स मिलेंगी। Free टीयर यूजर्स को भी बेसिक लेवल GPT‑5 उपलब्ध हो गया है। 

GPT‑5 क्या है?

GPT‑5 OpenAI का नया AI मॉडल है जो ChatGPT में इस्तेमाल हो रहा है — यह पहले से ज़्यादा समझदार, तेज़ और भरोसेमंद है।

क्या GPT‑5 फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है?

हां, GPT‑5 का बेसिक वर्जन अब फ्री यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया गया है।

GPT‑5 में नया क्या है?

ऑटो-राउटिंग, बेहतर रीजनिंग, मल्टी-मॉडल इनपुट सपोर्ट (इमेज/ऑडियो/टेक्स्ट) और पहले से बेहतर सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं।

GPT‑5 Pro यूजर्स के लिए क्या अलग मिलेगा?

Pro यूजर्स को ज्यादा स्पीड, एक्सटेंडेड क्वेरी लिमिट और GPT‑5 Pro वर्जन का एक्सेस मिलेगा।

क्या GPT‑5 सभी लैंग्वेज को सपोर्ट करता है?

हां, GPT‑5 मल्टी-लैंगुएज सपोर्ट करता है और ज्यादा सटीक ट्रांसलेशन व समझ के लिए ट्यून किया गया है।

GPT‑5 किस-किस के लिए फायदेमंद होगा?

राइटिंग, कोडिंग, स्टूडेंट्स, हेल्थ, बिजनेस और एंटरप्रेन्योर, हर यूजर के लिए यह एक स्मार्ट टूल साबित हो सकता है।

क्या GPT‑5 का मोबाइल ऐप में भी सपोर्ट मिलेगा?

हां, ChatGPT ऐप में GPT‑5 इंटीग्रेट किया जा रहा है, iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर।

Read More at hindi.gadgets360.com