Gold Price at New High: दुनियाभर पर अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ्स ने प्रेशर बना रखा है. कई देशों पर टैरिफ की पहली दरें लागू हो चुकी हैं. ऐसे में अनिश्चित माहौल और कमजोर डॉलर को देखते हुए सोना जरूर नए-नए हाई बना रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतें दो हफ्तों के हाई पर जा चुकी हैं. वहीं, शुक्रवार (8 अगस्त) को गोल्ड ने घरेलू वायदा बाजार में नया हाई बनाया है. गोल्ड आज MCX पर 1 लाख 2 हजार 2 सौ 50 रुपये के नए भाव पर चला गया.
MCX पर क्या हैं सोने-चांदी के भाव?
सुबह 10:30 बजे के आसपास इसमें 722 रुपये की तेजी थी और ये 1,02,190 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 1,01,468 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 614 रुपये की तेजी के साथ 1,14,900 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही थी. कल ये 1,14,286 रुपये पर ट्रेड कर रही थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कहां पहुंचा सोने का भाव?
गुरुवार को सोने की कीमत दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लागू किए जाने और कमजोर अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों के चलते निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश (Safe Haven) की ओर बढ़ा, जिससे सोने को मजबूती मिली.
स्पॉट गोल्ड में तेजी
स्पॉट गोल्ड 0.5% की बढ़त के साथ 3,385.07 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो 23 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है. दिन के शुरुआती कारोबार में सोना और ऊपर गया था. वहीं, अमेरिका के गोल्ड फ्यूचर्स 0.6% की तेजी के साथ 3,452.6 डॉलर पर बंद हुए.
सुरक्षित निवेश का सहारा बना सोना
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि “जारी व्यापारिक तनाव और बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों के बीच सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में समर्थन मिल रहा है.” इसके साथ ही अमेरिका में कमजोर जॉब डेटा ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को और मजबूती दी है.
Read More at www.zeebiz.com