Raksha Bandhan 2025: 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर बहने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी. इस साल राखी बांधने के लिए सुबह 5.47 से दोपहर 1.24 तक शुभ मुहूर्त है. ये त्योहार भाई और बहन के बीच के अनमोल रिश्ते को और मजबूत करता है. राखी का धागा सिर्फ एक धागा नहीं बल्कि भावनाओं, प्रेम, सम्मान और विश्वास का प्रतीक है.
रक्षाबंधन पर सिर्फ राखी बांधना ही काफी नहीं है.इस रक्षा सूत्र को तभी मजबूती मिलती है जब आप राखी बांधते समय रमंत्रों का जाप करते हैं. राखा बांधते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए यहां जानें.
राखा बांधते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए
रक्षाबंधन पर बहने राखी बांधते समय ये मंत्र बोलें – ” येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:।’
अर्थात – जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली दानवेंद्र राजा बलि को बांधा गया था, उसी रक्षाबंधन से मैं तुम्हें बांधती हूं, जो तुम्हारी रक्षा करेगा. मान्यता है इस मंत्र जाप से भाई की लंबी उमर्, सुख-समृद्धि की कामना पूरी होती है.
राखी बांधते समय मंत्र बोलने का महत्व
जब भी हम मंदिर या पूजा पाठ में कलावा बंधवाते हैं तो पुजारी मंत्र जाप करते हुए उसे हमारे हाथ में बांधते हैं. मंत्र का जाप कलावा बांधते समय सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने और नकारात्मकता को दूर करने में मदद करता है.
राखी को भी रक्षासूत्र कहा जाता है. शास्त्रों में कहा गया है कि रक्षा सूत्र एक मंत्र के साथ आशीर्वाद कवच की तरह काम करता है और लोगों की रक्षा करता है. मंत्र का जाप करते हुए राखी बांधी जाए तो उसमें देवी-देवता का आशीष प्राप्त होता है, क्योंकि बिना मंत्र जाप के राखी मात्र आभूषण बनकर रह जाती है.
Bhadrapad Month 2025: भाद्रपद माह 9 या 10 अगस्त कब से शुरू ? जानें इसका महत्व, नियम, व्रत-त्योहार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com