हुमा कुरैशी के भाई की हत्या का CCTV आया सामने, आरोपियों ने नुकीली चीज से किया था वार

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें युवकों को गाली गलौज करते और आसिफ पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में साफ दिखा है कि 2 युवक आसिफ के साथ धक्का-मुक्की करते हैं। उसे नीचे गिरा देते हैं और लोग भी बीच-बचाव कर रहे हैं। इस बीच एक आरोपी आसिफ को नीचे गिरा देता है। आसिर उठने की कोशिश करता है कि युवक उस पर हमला कर देता है। मौके पर जोर-जोर से चिल्लाने और लड़ाई-झगड़े की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।

पार्किंग विवाद में हुई आसिफ की हत्या

बता दें कि एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का चचेरे भाई आसिफ का परिवार दिल्ली के निजामुद्दीन में रहता है। बीती रात आसिफ का पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया था। झगड़ा पार्किंग को लेकर हुआ था, जो हाथापाई तक पहुंच गया था। हाथापाई के बीच में एक युवक ने आसिफ पर नुकीली चीज से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन आसिफ का मृत घोषित कर दिया गया। आसिफ की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

आसिफ के दोनों हत्यारोपी नाबालिग

निजामुद्दीन पुलिस ने आसिफ के पिता इलियास कुरैशी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों हत्यारोपी नाबालिग हैं और उनके नाम 19 वर्षीय उज्ज्वल और 18 वर्षीय गौतम हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103()1/3(5) के तहत FIR नंबर 233/25 दर्ज कर ली है। आसिफ के पित और पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में आरोपियों की पहचान और विवाद की वजह बताई। पुलिस ने छापेमारी करके आरोपियों को दबोचा।

—विज्ञापन—

मृतक की पत्नी ने दर्ज कराए बयान

आसिफ की पत्नी सैनाज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पड़ोसियों ने घर के बिल्कुल आगे स्कूटी पार्क की थी। आसिफ ने उन्हें स्कूटी साइड में लगाने को कहा था, लेकिन पड़ोसी युवक आकर बहसबाजी करने लगे। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों युवकों ने आसिफ को धक्के मारना शुरू कर दिया। झगड़े के बीच ही एक युवक ने आसिफ पर नुकीली चीज से हमला कर दिया। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि बचाव का मौका ही नहीं मिला।

Read More at hindi.news24online.com