‘केवल एक सच्चा देशभक्त ही ऐसा कर सकता है’, राहुल गांधी के बड़े खुलासे पर बोले कपिल सिब्बल

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने ‘बड़े पैमाने पर चुनावी धोखाधड़ी’ को उजागर करने के लिए गुरुवार (7 अगस्त) को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की सराहना की. कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के दावों को ध्यान में रखते हुए उचित जांच की मांग की और कहा कि इस ‘चुनावी धोखाधड़ी’ में शामिल पाए जाने वालों की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए.

कपिल सिब्बल ने कहा, ‘आज राहुल गांधी ने कर्नाटक में, खासकर एक निर्वाचन क्षेत्र में हुई हेराफेरी बारे में कुछ चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए. यह हमें क्या बताता है? यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि देशभर में बड़े पैमाने पर चुनावी धोखाधड़ी हो रही है.’

‘महाराष्ट्र में वोटों की हेराफेरी’
सिब्बल ने कहा, “महाराष्ट्र में वोटों की हेराफेरी हुई थी. कर्नाटक और दिल्ली में, जैसा कि हम अब जानते हैं, वोटों की हेराफेरी हुई थी. बिहार में वोटों की हेराफेरी हुई. धोखाधड़ी का पैमाना और प्रकृति यही है.”

‘राहुल गांधी ने देश की बड़ी सेवा की’
इतना ही नहीं, कपिल सिब्बल ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि राहुल गांधी ने इन तथ्यों को देश की जनता के सामने रखने का साहस करके देश की बहुत बड़ी सेवा की है. केवल एक सच्चा देशभक्त ही ऐसा कर सकता है.’

राहुल गांधी ने वोट चोरी पर किया क्या दावा?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि बैलेट वोटिंग के जमाने में एक दिन में ही वोटिंग हो जाती थी. अब ईवीएम के समय में कई राज्यों में 5-7 फेज में मतदान होते हैं. महाराष्ट्र में पांच महीने के अंदर पांच लाख से ज्यादा वोटर्स जोड़े गए. लोकसभा चुनाव में एमवीए जीतता है, लेकिन विधानसभा चुनाव में धज्जियां उड़ जाती हैं. विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए वोटर्स आते हैं, जबकि लोकसभा में ऐसा नहीं हुआ.

राहुल गांधी ने दावा किया कि चुनाव आयोग से डिजिटल वोटर लिस्ट मांगी गई, लेकिन आयोग मदद करने को तैयार नहीं हुआ. चुनाव आयोग ने वोटिंग सेंटर्स की सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने की बात कही. 

Read More at www.abplive.com