अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को लेकर काफी सख्त हो गए हैं. उन्होंने 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल गुरुवार (7 अगस्त) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले. अजीत डोभाल को देखने के बाद पुतिन तेजी से आगे बढ़े और मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया. अमेरिका, भारत और रूस की दोस्ती की वजह से पहले ही चिढ़ा हुआ है और यह मीटिंग भी उसके लिए सिरदर्द बन सकती है.
पुतिन और डोभाल की यह मीटिंग रणनीतिक लिहाज से काफी अहम है. डोभाल मीटिंग के लिए क्रेमलिन पहुंचे. उन्हें देखने के बाद पुतिन काफी खुश नजर आए और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पुतिन के चेहरे की मुस्कुराहट साफ बता रही थी कि वे इस मीटिंग को लेकर कितना खुश थे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी थी कि वह टैरिफ बढ़ा देगा. उसे भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर दिक्कत है.
ट्रंप को भारत-रूस की दोस्ती से क्यों हो रही दिक्कत
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि भारत, रूस से सस्ता तेल खरीदकर इसे अंतरराष्ट्रीय बाजा में मुनाफे के साथ बेच रहा है. इससे रूस को आर्थिक मदद मिल रही है. ट्रंप का कहना है कि रूस अपना पैसा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में लगा रहा है.
ट्रंप ने भारत को दी थी टैरिफ बढ़ाने की धमकी
अमेरिका ने भारत को पहले टैरिफ बढ़ाने की सिर्फ धमकी दी थी. उसने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन इसके बाद टैरिफ डबल कर दिया. अब भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लग गया है. ट्रंप की नाराजगी की एक वजह ट्रेड डील भी हो सकती है. अमेरिका भारत के साथ कृषि और डेयरी सेक्टर को लेकर समझौता करना चाहता है, लेकिन भारत इस पर राजी नहीं है.
🇷🇺🇮🇳 #Russia’s President Vladimir Putin received #India’s National Security Advisor Ajit Kumar Doval at the Kremlin.#RussiaIndia#DruzhbaDosti@PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/d9Kx3OwyoY
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) August 7, 2025
Read More at www.abplive.com