‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई फ्लॉप, सात दिन बाद भी नहीं बन पाई 50 करोड़ी, कैसे वसूलेगी पहाड़ जैसा बजट?

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ से उम्मीद दी थी कि ये अजय देवगन की साल 2025 की पहली सुपरहिट फिल्म होगी. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. यहां तक कि अजय देवगन की साल की पहली रिलीज ‘रेड 2’ की बराबरी करना तो दूर, ये अपनी 2012 की  प्रीक्वल सन ऑफ़ सरदार के आस-पास भी नहीं है. चलिए यहां जानते है इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

सन ऑफ़ सरदार 2ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
‘सन ऑफ़ सरदार 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है. इस दौरान इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठंडा ही परफॉर्म किया है. वैसे अजय देवगन की पिछले सालों से आ रही हर सीक्वल ने कमाल का बिजनेस किया है. ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ से भी ऐसी ही उम्मीद थी लेकिन ये दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही. यहां तक कि अजय देवगन की स्टार पावर भी सिनेमाघरों में दर्शक नहीं खींच पाई. इसी के साथ ये फिल्म अब फ्लॉप साबित हो गई है. वहीं ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ की सात दिनों की कमाई की बात करें तो  सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक

  • ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने पहले दिन 7.25 करोड़ कमाए थे.
  • दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 8.25 करोड़ रुपये रहा.
  • तीसरे दिन ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ की कमाई 9.25 करोड़ रुपये रही.
  • चौथे दिन फिल्म ने 2.35 करोड़ का कारोबार किया और पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.75 करोड़ रहा.
  • छठे दिन फिल्म ने 1.64 करोड़ कमाए.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने रिलीज के 7वें दिन 1.40 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ अजय देवगन स्टारर फिल्म की एक हफ्ते की कुल कमाई 32.89 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फ्लॉप
‘सन ऑफ़ सरदार 2’ क्लियरली फ्लॉप हो चुकी है. ये फिल्म रिलीज के सात दिन बाद भी अपनी लागत का आधा नहीं कमा पाई है.वहीं इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में इसकी आधी लागत 75 करोड़ बनती है लेकन ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ एक हप्ते में 32 करोड़ ही कमा पाई है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस इतनी खराब है कि इसके लिए अब आधी बजट निकालना भी नामुमकिन लग रहा है. क्योंकि अब अगले हफ्ते वैसे ही सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली रिलीज होने वाली है. ऐसे में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ के पास बस अब कमाई के लिए चंद दिन ही बचे हैं. 

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ अपनी प्रीक्वल को नहीं दे पाई मात
सन ऑफ़ सरदार 13 नवंबर, 2012 को दिवाली के साथ मंगलवार को रिलीज़ हुई थी. इसका  शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान के साथ क्लैश हुआ था. इसके बावजूद, इसने अपने 6 दिन के एक्स्टेंडेड ओपनिंग वीकेंड में 66.02 करोड़ की शानदार कमाई कर ली थी. वहीं इसके मुकाबले सन ऑफ़ सरदार 2 अपनी प्रीक्वल का आधा भी नहीं कमा पाई है.

ये भी पढ़ें:-Dhadak 2 OTT Release: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानें यहां

Read More at www.abplive.com