Nifty Trade Setup: वीकली एक्सपायरी वाले गुरुवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी की शुरुआत 110 अंकों की गिरावट के साथ 24,464 पर हुई, जिसके बाद बिकवाली हावी रही और इंडेक्स 24,350 तक फिसल गया। हालांकि अंतिम घंटे में तेज रिकवरी आई। निफ्टी ने दिन के निचले स्तर से लगभग 300 अंक की उछाल दिखाते हुए 24,596 पर मामूली बढ़त के साथ क्लोजिंग दी।
अब हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ और किस वजह से तेज रिकवरी हुई।
हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा और JSW स्टील टॉप गेनर
दिनभर के कारोबार में बिकवाली के बावजूद अंतिम घंटे में हुए शॉर्प बाउंसबैक ने बुल्स को राहत दी। इस तेजी में Hero MotoCorp, Tech Mahindra और JSW Steel प्रमुख रूप से चमके। वहीं, Adani Enterprises, Adani Ports और Grasim जैसी दिग्गज कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई।
सेक्टोरल इंडेक्स में व्यापक तेजी
Nifty के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। Oil & Gas और Realty को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखी गई। खासतौर पर Media, IT और Pharma इंडेक्स में अच्छी तेजी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी रिकवरी दिखाई। Nifty Midcap 100 में 0.33% और Nifty Smallcap Index में 0.13% की बढ़त रही।
तेजी की वापसी के 3 प्रमुख कारण
Put-Call Ratio और RSI संकेत: Nifty का PCR 0.7 से नीचे चला गया था, जो आमतौर पर बाउंस के संकेत देता है। साथ ही RSI करीब 35 तक गिर गया था, जो ओवरसोल्ड जोन के करीब है।
ट्रंप-पुतिन मीटिंग की खबरें: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की संभावित बैठक की पुष्टि से रूस-यूक्रेन युद्ध में समाधान की उम्मीदें बढ़ीं, जिससे ग्लोबल सेंटीमेंट सुधरा।
पुतिन की भारत यात्रा की संभावना: खबर है कि पुतिन इस साल के अंत में भारत आ सकते हैं। भले ही टाइमलाइन स्पष्ट नहीं है, लेकिन इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
Angel One के राजेश भोसले के मुताबिक, 24,750 एक अहम रेसिस्टेंस बना हुआ है, जहां इस सप्ताह दो बार बिकवाली देखने को मिली। अगर इस लेवल के ऊपर मजबूत खरीदारी आती है, तो यह प्राइमरी अपट्रेंड की वापसी का संकेत होगा। नीचे की ओर 24,500 और फिर 24,350 अहम सपोर्ट स्तर हैं, जो 12 मई को बने बुलिश गैप से मेल खाते हैं।
Motilal Oswal के चंदन टापड़िया का मानना है कि निफ्टी को रिकवरी को आगे बढ़ाने के लिए 24,600 के ऊपर टिकना होगा। ऐसा होने पर 24,750 और फिर 24,900 तक की रैली संभव है। लेकिन अगर यह स्तर टूटता है, तो कमजोरी गहराने की आशंका है, जहां पहला सपोर्ट 24,442 और फिर 24,350 पर है।
बॉटम रिवर्सल का शुरुआती संकेत?
HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार, डेली चार्ट पर एक लंबा बुल कैंडल बना है, जिसका लोअर शैडो है। यह तकनीकी रूप से एक संभावित बॉटम रिवर्सल का शुरुआती संकेत हो सकता है। यदि निफ्टी 24,750 के ऊपर स्थायी रूप से ट्रेड करता है, तो इस रिवर्सल की पुष्टि होगी।
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि शॉर्ट टर्म में रिकवरी जारी रह सकती है। हालांकि, तुरंत रेसिस्टेंस 24,660 पर है। अगर यह लेवल decisively पार हो जाता है, तो इंडेक्स 24,850 तक जा सकता है। नीचे की ओर सपोर्ट 24,400 पर है।
यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: शुक्रवार 8 अगस्त को इन 16 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com