भारत पर लगाए मनमाने टैरिफ के बीच पाकिस्तानी सेना प्रमुख फेल्ड (फील्ड) मार्शल आसिम मुनीर के एक बार फिर अमेरिका पहुंचने की खबर है. यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल कुरीला की फेरवल में हिस्सा लेने के लिए मुनीर के फ्लोरिडा पहुंचने की खबर है.
ये वही जनरल कुरीला है, जिसे हाल ही में पाकिस्तान ने निशान-ए-इम्तियाज मेडल से नवाजा था, क्योंकि जनरल कुरीला ने पहलगाम नरसंहार और ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को पटखनी मिलने के बाद भी सराहा था, यहां तक कि जनरल कुरीला ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पीड़ित तक बता दिया था.
अमेरिका और पाकिस्तान ने अब तक साझा नहीं की आधिकारिक जानकारी
जानकारी के मुताबिक, करीब एक साल तक सेंट्रल कमांड की कमान संभालने के बाद जनरल कुरीला का कार्यकाल खत्म हो गया है. ऐसे में सेंटकॉम के फ्लोरिडा स्थित तम्पा बेस पर जनरल कुरीला को फेरवल का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए ही मुनीर के फ्लोरिडा पहुंचने की जानकारी मिली है. अमेरिका या पाकिस्तान ने इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन ओपन सोर्स इंटेलिजेंस में पाकिस्तानी वायुसेना के एक विमान के तम्पा बेस पहुंचने की जानकारी सामने आई है.
अमेरिका के सेंटकॉम की जिम्मेदारी, पाकिस्तान से लेकर अफगानिस्तान और पूरे मिडिल-ईस्ट की है. पाकिस्तान को एक बार फिर से अमेरिका की गोद में बिठाने में जनरल कुरीला की अहम भूमिका रही है, क्योंकि मुनीर ने अमेरिका के एक मोस्ट-वांटेड आतंकी को पकड़कर कुरीला को सौंप दिया था.
मुनीर और ट्रंप की मुलाकात के बाद भारत-अमेरिका के रिश्ते में आई खटास
ऑपरेशन सिंदूर (6-10 मई) के बाद, मुनीर का अमेरिका का ये दूसरा दौरा है. इससे पहले जून के महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मुनीर को लंच के लिए आमंत्रित किया था. उस दौरे की भी कोई तस्वीर सार्वजनिक नहीं की गई थी. लेकिन उसके बाद से भारत और अमेरिका के संबंधों में खटास बढ़ गई है.
ट्रंप ने भारत पर लगाया 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ
इसी हफ्ते, ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और प्रतिबंध तक लगाने की धमकी दी है. ट्रंप ने भारत पर ये टैरिफ, रूस से तेल और हथियार खरीदने को लेकर किया है. लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे भारत की ओर से पाकिस्तान से युद्धविराम में ट्रंप की भूमिका को पूरी तरह से नकारना है. ट्रंप का दावा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम रुकवाने में अमेरिका की भूमिका थी.
पाकिस्तान ने की ट्रंप को नोबेल पुरस्कार देने की सिफारिश, तो गदराए अमेरिकी राष्ट्रपति
पाकिस्तान ने युद्धविराम में अमेरिका की भूमिका स्वीकार करते हुए ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित कर दिया है. ऐसे में ट्रंप की बांछे खिल गई हैं और मुनीर का दिल खोलकर स्वागत किया जा रहा है. वहीं, जनरल कुरीला की जगह अब यूएस नेवी के वाइस एडमिरल चार्ल्स ब्रैडफॉर्ड को सेंटकॉम की कमान मिलने जा रही है.
यह भी पढ़ेंः भारत पर अमेरिका का पहले राउंड का 25 परसेंट टैरिफ आज से लागू, ट्रंप बोले- ‘आने लगे अरबों डॉलर’
Read More at www.abplive.com