Big Discount on Headphones and TWS Earphones From Sony, OnePlus, JBL And More Brands

बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Great Freedom Festival Sale में बहुत से प्रोड्ट्स पर भारी डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में कम प्राइस पर खरीदारी की जा सकती है। इसमें Sony, JBL, Realme और Sennheiser जैसे प्रमुख ब्रांड्स के वायरलेस हेडफोन और ईयरफोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

इस सेल में चुनिंदा बैंकों के कार्ड्स पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक है। इसके अलावा बहुत से प्रोडक्ट्स पर 1,000 रुपये तक का कूपन डिस्काउंट भी उपलब्ध है। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड से नॉन-EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट है। इस डिस्काउंट की लिमिट 1,250 रुपये की है। इसके अलावा EMI ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके लिए खरीदारी की न्यूनतम कीमत 5,000 रुपये की होनी चाहिए। एमेजॉन की ओर से SBI के क्रेडिट कार्ड पर 24,990 रुपये और 49,990 रुपये की खरीदारी की न्यूनतम कीमत पर क्रमशः 500 रुपये और 750 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इस सेल में हेडफोन्स और TWS ईयरफोन्स पर बेस्ट डील्स की हम यहां एक लिस्ट दे रहे हैं। इससे पहले हमने इस सेल में प्रमुख ब्रांड्स के एयर कंडीशनर्स और Samsung के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट के बारे में जानकारी दी थी। 

एमेजॉन की ग्रेड फ्रीडम फेस्टिवल सेल में हेडफोन्स और TWS ईयरफोन्स पर बेस्ट डील्स: 
 

Product MRP Effective Sale Price Amazon Link
Sennheiser Momentum 4 Rs. 34,990 Rs. 21,990 Buy Now
Sony ULT Wear WH-ULT900N Rs. 24,990 Rs. 13,990 Buy Now
Sony WF-C710N Rs. 12,990 Rs. 6,990 Buy Now
JBL Tune Beam 2 Rs. 11,999 Rs. 5,199 Buy Now
JBL Tune 770NC Rs. 9,999 Rs. 4,999 Buy Now
Realme Buds Air 7 Pro Rs. 7,999 Rs. 4,499 Buy Now
OnePlus Nord Buds 3 Pro Rs. 3,699 Rs. 2,599 Buy Now

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Devices, Sale, Offers, Demand, Market, Sony, Earphone, JBL, Exchange, Sennheiser, Discount, OnePlus, TWS Earphone, SBI, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com