अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ पर पूरी दुनिया की नजर है. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार (7 अगस्त 2025) को कहा कि टैरिफ मुद्दे को सुलझाना भारत और अमेरिका के हित में होगा. उन्होंने जल्द ही भारत आने की इच्छा भी जताई है.
‘भारत-इजराइल सहयोग बढ़ाने की काफी गुंजाइश’
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि खुफिया जानकारी साझा करने, आतंकवाद से निपटने जैसे क्षेत्रों में भारत-इजराइल सहयोग बढ़ाने की काफी गुंजाइश है. बेंजामिन नेतन्याहू का ये बयान आज यानी 7 अगस्त को ही भारत के राजदूत जेपी सिंह से मुलाकात के बाद आया है. नेतन्याहू ने भारत के राजदूत के साथ मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय सहयोग, विशेष रूप से सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की. यह बैठक यरुशलम स्थित नेतन्याहू के कार्यालय में हुई.
ट्रंप की नीति से भारत-यूएस रिश्तों में तनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के खिलाफ नई नीति ने दोनों देशों के बीच पिछले दो दशकों से चली आ रही रणनीतिक साझेदारी में तनाव पैदा कर दिया है. ट्रंप प्रशासन ने भारत के रूसी कच्चे तेल के आयात को लेकर भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जबकि चीन के रूस के साथ ऊर्जा व्यापार पर नरमी बरती गई है.
ट्रंप ने भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ लगाया
ट्रंप ने रूस से तेल खरीद का हवाला देते हुए बुधवार (6 अगस्त 2025) को भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया, जिससे भारत पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है. यह अमेरिका की ओर से किसी भी देश पर लगाए गए सबसे अधिक टैरिफ में से एक है. यह अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से प्रभावी होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा और इसके लिए वह कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है. भारत ने ट्रंप के कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
ये भी पढ़ें : ‘भारत संग रिश्ते सबसे पहले, साथ मिलकर करेंगे खतरों का मुकाबला’, डोभाल से मिलकर रूसी रक्षा प्रमुख ने ट्रंप को दे दिया ‘मैसेज’
Read More at www.abplive.com