Data Patterns Q1 Results: डिफेंस कंपनी का मुनाफा 22% फिसला, रेवेन्यू में भी गिरावट; फोकस में रहेगा स्टॉक – data patterns q1 results profit drops 22 percent revenue down orders rise june quarter stock in focus

Data Patterns Q1 Results: डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स बनाने वाली चेन्नई स्थित कंपनी डेटा पैटर्न्स (Data Patterns (India) Ltd) ने जून तिमाही में ₹26 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹33 करोड़ था। यानी मुनाफे में सालाना आधार पर 22% की गिरावट आई है। कंपनी की ऑपरेटिंग आय 5% घटकर ₹99 करोड़ रही। एक साल पहले ₹104 करोड़ थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 4.6% घटकर ₹99.3 करोड़ रहा। वहीं, ऑपरेशनल EBITDA 13.7% गिरकर ₹32.1 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन 35.7% से घटकर 32% रह गया।

BEL से आया 63% से अधिक रेवेन्यू

कंपनी की निवेशक प्रेजेंटेशन के अनुसार, 63% से अधिक रेवेन्यू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से आया। वहीं, DRDO से 10% और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 2% का योगदान मिला। 30 जून 2025 तक Data Patterns की ऑर्डर बुक ₹814 करोड़ पर पहुंच गई है, जो मार्च तिमाही के अंत में ₹713 करोड़ थी।

ऑर्डर बुक में रडार सेगमेंट का हिस्सा 41% है, जबकि एवियोनिक्स और AMC सेगमेंट का योगदान क्रमशः 28% और 23% रहा। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक ₹320 करोड़ से अधिक के नए ऑर्डर मिले हैं।

मैनेजमेंट ने क्या कहा?

Data Patterns के चेयरमैन और एमडी श्रीनिवासगोपालन रंगराजन ने कहा कि तिमाही प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहा है। उन्होंने कहा, “ग्राहक अप्रूवल में अस्थायी देरी के कारण रेवेन्यू पर असर पड़ा, लेकिन आने वाले क्वार्टर्स में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।”

रंगराजन ने यह भी बताया कि कंपनी के नए उत्पाद अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के स्तर पर हैं, और जल्द ही इनका परीक्षण शुरू होने की संभावना है, जिससे बड़े अनुबंध मिल सकते हैं।

Data Patterns के शेयरों का हाल

डेटा पैटर्न्स का शेयर बुधवार को 0.85% गिरावट के साथ 2,574.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 13.90% नीचे आया है। वहीं, बीते 6 महीने में निवेशकों को 33.73% का रिटर्न मिला है। डेटा पैटर्न्स का मार्केट कैप 14.41 हजार करोड़ रुपये है।

अब यूनिवर्सल बैंक बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, RBI से मिली मंजूरी

Data Patterns का बिजनेस क्या है?

Data Patterns एक डिफेंस और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स डिजाइन और डेवलपमेंट में स्पेशलाइज करती है। इसका फोकस रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर, एवीओनिक्स, सैटेलाइट सबसिस्टम्स और टेस्ट सिमुलेशन जैसे अत्याधुनिक उत्पादों पर है।

ये पूरी तरह इन-हाउस डिजाइन किए जाते हैं। कंपनी भारतीय रक्षा बलों, DRDO, ISRO और HAL जैसे संगठनों को सप्लाई करती है, जिससे यह ‘मेक इन इंडिया’ डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का एक अहम हिस्सा बन चुकी है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com