राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर यूपी निर्वाचन आयोग का आया जवाब, दोनों वोटर्स की बताई सच्चाई

UP Election Commission Reply Rahul Gandhi Vote Theft: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर आरोप लगाए थे। उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ वोटर्स के आंकड़े भी पेश किए, जो अलग-अलग राज्यों में रजिस्टर्ड थे। अब इस मामले पर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का बयान सामने आया है। उन्होंने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जवाब दिया है।

दो वोटर आईडी कार्ड पर सवाल उठाने के मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिखा कि दो लोगों के 4 स्थानों पर मतदाता सूची में नाम होने के आरोप लगाए गए थे। आयोग ने साफ किया है कि दोनों व्यक्ति बेंगलुरु अर्बन की महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में दर्ज हैं।

—विज्ञापन—

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि दोनों मतदाता लखनऊ यूपी के लखनऊ और वाराणसी में दर्ज नहीं हैं। यूपी निर्वाचन आयोग ने कहा कि दोनों व्यक्तियों के सम्बन्ध में दिए तथ्य सही नहीं पाए गए।

—विज्ञापन—

CEO UP के एक्स हैंडल से जो जानकारी साझा की गई है, उसमें लिखा गया है कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्य विषयों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य का भी जिक्र किया था। निर्वाचन आयोग के अनुसार, राहुल गांधी ने आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एस.पी. श्रीवास्तव (एपिक नंबर FPP6437040 ) और विशाल सिंह पुत्र महिपाल सिंह (एपिक नं0 INB2722288) मतदाताओं के बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि इनका नाम उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेश की विधानसभाओं की मतदाता सूची में भी दर्ज है। राहुल गांधी की ओर से ये आंकड़े 16 मार्च 2025 को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाले हुए दिखाए गए हैं।

खबर अपडेट की जा रही है।

Read More at hindi.news24online.com