बॉडीगार्ड शेरा के घर पहुंचे सलमान खान, गले लगाकर बांटा दुख, सामने आई वीडियो

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने आज यानि वीरवार की सुबह अपने पिता को खो दिया. शेरा के पिता का निधन कैंसर की वजह से हुआ है. जिसके बाद वो अपने पर काफी मायूस नजर आए.  वहीं अब सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के घर पहुंचे और मुश्किल वक्त में उनका सहारा. इसका एक वीडियो सामने आय़ा है. जिसमें एक्टर शेरा को गले लगाते हुए नजर आए. 

सलमान ने लगाया शेरा को गले

सलमान खान और शेरा का ये वीडियो instant bollywood ने अपने पेज पर शेयर किया है. जिसमें सलमान भारी सिक्योरिटी के साथ शेरा के घर पहुंचते नजर आए. सलमान का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर गाड़ी से उतरते ही सबसे पहले शेरा को देखते हैं उन्हें गले लगा लेते हैं. वहीं हर कदम सलमान के साथ बेबाकी से खड़े रहने वाले शेरा के चेहरे पर इस दौरान काफी दर्द नजर आया. सलमान शेरा से गले मिलकर उनके साथ घर के अंदर चले जाते हैं. एक्टर का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.


88 साल की उम्र में हुआ शेरा के पिता का निधन

शेरा के पिता का 88 साल की उम्र में कैंसर से निधन हुआ है. शेरा अपने पिता सुंदर सिंह जॉली के बेहद करीब थे. ऐसे में पिता को खोने का उनको गहरा सदमा लगा है. अंतिम संस्कार में भी शेरा की आंखों में आंसू और चेहरे पर उदासी देखने को मिली थी. शेरा ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया था. उनका साथ उनके बेटे ने भी निभाया.


मुंबई में हुआ शेरा के पिता का अंतिम संस्कार

सुंदर सिंह जॉली अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे मुंबई में ही किया गया था. इस दौरान शेरा के साथ उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में सलमान के फैंस भी कमेंट सेक्शन में शेरा का हौंसला बढ़ाते नजर आए.

ये भी पढ़ें – 

‘छोटी बहू’ या ‘अर्चना’, दोनों करती हैं फैंस के दिलों पर राज, लेकिन अमीरी में कौन हैं आगे?

 

Read More at www.abplive.com