Plane Crash in Kenya: केन्या की राजधानी नैरोबी में एक भयानक विमान हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत होने की खबर है। मृतकों में 2 डॉक्टर, 2 नर्स और 2 आम लोग शामिल हैं। केन्या सिविल एविएशन ऑथोरिटी ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि एयर एंबुलेंस रिहायशी इलाके में एक स्कूल के ऊपर गिरी है। हादसे में कुछ घर ध्वस्त हुए हैं और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। गिरते ही एयर एंबुलेंस में आग लग गई थी। वहीं प्लेन गिरने से स्कूल की बिल्डिंग ध्वस्त हो गई।
उड़ान भरते ही 3 मिनट में हुई क्रैश
आम्बू काउंटी कमिश्नर हेनरी वाफुला ने हादसे की जानकारी देते हुए कि हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं अधजले शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। हादसा स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 2 बजकर 14 मिनट पर हुआ। एयर एंबुलेंस विल्सन एयरपोर्ट से सोमालिया के हरगेसिया शहर जाने के लिए टेकऑफ भरी थी। उड़ान भरते ही 3 मिनट बादल एयर एंबुलेंस रडार से गायब हो गई थी और ATC से संपर्क भी टूट गया था।
लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
वहीं एयर एंबुलेंस उटवाला में मवीहोको सेकेंडरी स्कूल के ऊपर गिरी। प्लेन के गिरते ही उसमें आग लग गई थी। वहीं हादसा देखकर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और बचाव अभियान चलाया। लोगों ने ही प्लेन क्रैश की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। नेशनल पुलिस सर्विस और केन्या डेफेंस फोर्स ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन डिपाटमेंट को हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।
Read More at hindi.news24online.com